preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

बाँकेबिहारी मंदिर में प्रति एकादशी को चढ़ाई जायेगी नवीन ध्वजा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ (कमल साहू )ब्यावर सूरजपोल गेट बाहर स्थिति बांकेबिहारी मन्दिर में चैत्र शुक्लपक्ष की एकादशी से नवीन ध्वजा अर्पण करने का शुभारंभ किया जायेगा हीरालाल जगन्नाथ ड़ाणी ट्रस्ट द्वारा संचालित बांकेबिहारी मंदिर के अध्यक्ष माणक ड़ाणी ने बताया की मंदिर के शिखर पर फहराई जाने वाली ध्वजा का सनातन धर्म मे अत्यधिक महत्व है मन्दिर शिखर पर फहराई जाने वाली ध्वजा संस्कृति विजय एवं सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है मान्यता है कि ध्वजा मंदिर के साथ नगर की रक्षा भी करती है ध्वजा के इसी महत्व के मध्यनजर द्वारिकाधीश एवं जगन्नाथ मन्दिर की प्रेरणा से निश्चय किया गया था कि बाँके बिहारी जी के मन्दिर ब्यावर के शिखर पर प्रति एकादशी को ध्वजा जी चढ़ाने का कार्यक्रम रखा जायेगा ध्वजा प्रकल्प के संयोजक का प्रभार महेश सिंघल एवं उनकी टीम को सोपा गया है कार्यक्रम संयोजक सिंहल के अनुसार पंडित जितेंद्र दाधीच द्वारा प्रथम ध्वजा का शुभारम्भ 19 अप्रैल को 8.15 बजे से 9.00 बजे तक ध्वज पूजन कराया जाएगा तदपश्चाद प्रातः 9.15 बजे पंडितौ द्वारा मंत्रोच्चार एवं हर्ष उल्लास के साथ ध्वजा शिखर पर चढ़ायी जायेगी। प्रथम ध्वजा लाभार्थी जुगल किशोर मणियार परिवार का रहेगा


Share