बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली बघेरा बाबा साहब के संविधान निर्माण में योगदान को देश कभी नही भुला बघेरा 14 अप्रैल। बघेरा कस्बें में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौके पर सलारी गेट स्थित भीमराव अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर बाबा साहब के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया गया। समारोह में न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अजमेर सदस्य दिनेश चतुर्वेदी ने कहा कि बाबा साहब के संविधान निर्माण में योगदान को देश कभी नही भुला सकता। उन्ही की देन है भारत का बहुत बड़ा तबका जो शोषित,उपेक्षित था समाज की मुख्य धारा में आ सका। उन्होंने कहा की बाबा साहब ने शोषित वर्ग के उत्थान का ही नही वरन सम्पूर्ण वर्गो को संविधान में समानता, स्वतंत्रा ,इकहरी नागरिकता,न्याय का अधिकार दिया। उन्होंने कुरीतियों को दूर करने सहित अन्य लोक कल्याणकारी,समाज सुधार के कार्य किए।समारोह में समिति अध्यक्ष रामवतार मेघवंशी दिनेश पंवार भाजपा ब्राह्मणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर समाज सेवी कालू राम पंवार लक्ष्मण पंवार राजेंद्र पंवार रामरतन पंवार भंवर लाल झरोटिया धर्मराज पंवार शंकर पंवार राजेंद्र तर्क रविन्द्र पंवार दीपक पंवार परमेश्वर पंवार, अरविंद पंवार, रवि पंवार, विशाल पंवार, सचिन पंवार लोकेश झारोटिया, अजय झारोटिया, विष्णु झारोटिया, दिल खुश झारोटिया, मनोज, झारोटिया,सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।