दैनिक समाचार
जय भीम के नारों से गूंजा बूटिवास ग्राम
राजस्थान धड़कन न्यूज (कमल साहू) रायपुर गूंज उठा जय भीम के नारों से बूटीवास जिसमे पंचायत समिति सदस्य विकास नायक व सेंदड़ा पुलिस प्रशासन व समस्त ग्रामवासी बूटीवास ने जय भीम के नारों से पूरे बूटीवास में रैली निकाली गई बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर जी के 133 वी जयंती मनाई जिसमें जय भीम युवा संगठन बूंटीवास वालों ने विशाल रैली निकाली व जयंती मनाई जिसमे मानक राम मकवाना थानाराम मकवाना हरीश गोयल खेमजी धुलकोट हनुमान मेगवाल मदन पंवार रवि मेगवाल भारत मकवाना जितेंद्र मकवाना जयराम गिरी घनश्याम वकील गिरी हेमंत चेतन भाई छोटुराम मकवाना सुनील धनजय सीताराम भाटी जसाराम भाटी देबीमकवाना गोविंद काठात अमीन भाई लोहार राजू भाई लोहार फिरोज लोहार व समस्त ग्रामवासी बूंटीवास ने बड़ चड भाग लिया