preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

आओ बूथ चले अभियान मतदाता मार्गर्दशिका व पर्ची का किया वितरण

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा सलूंबर लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान रविवार को “आओ बूथ चले अभियान” के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाता मार्गर्दशिका एवं मतदाता पर्ची का वितरण किया गया सहायक निर्वाचन अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मयूर शर्मा एवं स्वीप प्रभारी दिनेश पाटीदार के मार्गनिर्देशन में आज 14 अप्रैल रविवार को विधानसभा क्षेत्र सलूंबर के सभी मतदान केंद्रों पर आओ बूथ चलें अभियान शुरू किया गया आओ बूथ चले अभियान के अंतर्गत मतदाता परिवारों को मतदाता पर्ची एवं मार्गर्दशिका का वितरण मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम व क्रमांक की जानकारी प्रदान करना वीएचए एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम देखने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि आओ बूथ चले अभियान के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाता मार्गर्दशिका एवं मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा इस दौरान सलूंबर जिले के विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो मे नोली ओरवाडिया डाल इसरवास सेरिया बस्सी झुंझावत करावली महादेव खेड़ा डांगीवाड़ा थरोड़ा कपुरावतो का बाड़ा खंडोरा व गिंगला सराडा के बोरी मलान करमा तालाब बाना खुर्द नेवा तलाई खरबर बड़गांव नाल हलकार खेरकी अंबाला झल्लारा क्षेत्र में भानपुर हीकावाडा सेमारी क्षेत्र में बडा वली गुड़ियावाड़ा मल्लाडा ढाणी सीपुर इंटाली जयसमंद क्षेत्र में सेमाल नइझर वगरूवा सेरिया भाग संख्या241 242 243 ईसरवास भाग संख्या 220 बडावली भाग संख्या 250 मल्लाडा इंटाली गांव सहित जिले के सभी बूथों पर नवयुगल दम्पत्तियों नवीन मतदाताओं वरिष्ठजन मतदाता विशेष योग्यजन मतदाता साथ ही नव मतदाताओं महिला मतदाताओं को पीले चावल बांटकर मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए आमंत्रित किया गया तथा मतदाता की शपथ दिलवाई गई उन्होंने बताया कि इस दौरान सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की प्रक्रिया अपने उम्मीदवार को जानो मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र पर पीने का पानी बैठने की व्यवस्था छाया आदि सुविधाओं की जानकारी दी गई मतदाताओं की सहायता के लिये वोटर हेल्प डेस्क गठन की जानकारी विशेष योग्यजन व वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु वॉलिंटियर की नियुक्ति की जानकारी मतदान केन्द्र में रैम्प व्हीलचेयर एवं परिवहन सुविधा की जानकारी दी गई मतदान केन्द्र पर सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की साईट पर पोस्ट करने पर र्सटिफिकेट एवं बेस्ट सेल्फी को सम्मानित करने की जानकारी दी गई इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मयूर शर्मा ने लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने के लिए मत की अनिवार्यता के बारे मतदाताओं को जागरूक किया सभी मतदान केन्द्रों पर सुपरवाईजर बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी बूथ अवेयरनेन्स ग्रुप के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे


Share