धूमधाम से मनाया कल्लाजी विकास संस्थान का 8वां पोटोत्सव
राजस्थान धड़कन न्यूज़ नरेश शर्मा जयसमंद सलूंबर जयसमंद कस्बे में स्थित कल्लाजी विकास संस्थान का 8 वा पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन महाभिषेक, पूजन एवं हवन के साथ शुरू हुआ यज्ञ के बाद भजन गायक महेश पालीवाल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी मनोज रिया दिल्ली की टीम ने रामायण के पात्रों, त्रिदेवीयो तथा महाकाल की झांकियों की मनमोहक प्रस्तुति दी समाज के बाल कलाकार 11 वर्षीय युवराज सिंह गुडेल ने कल्लाजी तथा युवराज सिंह बामनिया ने आशापुरा माता के भजनों की प्रस्तुति दी समापन कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष नाथूसिंह पानी कोटड़ा ने समाजजनों को सम्बोधित करते हुए कहा आज के समय में बच्चो को मोबाइल के स्थान पर अच्छे संस्कार देने की जरूरत है व्यक्ति कही भी मजदूरी करे लेकिन शाम का भोजन अपनी पत्नी और बच्चो के साथ करे हमें हमारे सनातन धर्म, पुराण, गीता, रामायण, महाभारत आदि धार्मिक ग्रंथों का ज्ञान होना जरूरी है नाथु सिंह ने बताया कि बालिका शिक्षा के साथ ही बालको की शिक्षा जरूरी है। आगामी समय में संस्थान द्वारा बालिकाओं की शिक्षा के लिए विद्यालय संचालित करने की बात कही मातृ शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि नारी जिस कार्य को करने की ठान लें उसे पूरा करके ही दम लेती है समाज की उन्नति के लिए महिलाओं को आगे बढ़ाना जरूरी है शादी के अवसर पर समाज में हल्दी और महिला संगीत कार्यक्रम पर पाबन्दी लगाई गई समाजजनों के लिए यातायात की सुविधा संस्थान की ओर से की गई इस अवसर पर भामाशाह कुबेर सिंह सल्लाडा, अनोप सिंह, चन्दन सिंह व ईश्वर सिंह बस्सी का सम्मान किया गया