पेन इंडिया श्री उत्सव संपन्न
राजस्थान धड़कन न्यूज़ नारायण सेन उदयपुर शहर के महाप्रज्ञ विहार में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की ओर से पेन इंडिया श्री उत्सव का आयोजित हुआ उत्सव में सर्व प्रथम युगप्रधान आचार्य महाश्रमण के आज्ञा नुवृत्ति शासन मुनी सुरेशकुमार मुनि संबोध कुमार मेघांश मुनि सिद्धप्रज्ञ के सानिध्य में महाश्रमण सभागार में विशेष सहभागियों की उपस्थिति में द शी टायकून कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन अभआतएममं राष्ट्रीय महामंत्री नीतु ओस्तवाल ने किया एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निवृत्ति कुमारी मेवाड रही उत्सव में उदयपुर की शून्य से शिखर पर पहुंचने वाली 40 द शी टाइकूंस से रूबरू कराया गया उत्सव में राष्ट्रीय पदाधिकारी द्वारा क्लॉथथिंग्स आर्ट एंड क्राफ्ट्स फूड एंड बेवरेजस होमडेकोर हर्बल ब्यूटीकेयर और न्यूमैरोलॉजी से जुड़ी 80 बिजनेस वूमेन को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में उत्सव संयोजिका डॉक्टर डिंपी जैन पंकज हिरण रेखा जैन एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे