सी 19 आरएम प्रोजेक्ट तहत चिकित्सा शिविर आयोजित , शिविर में 60 लोगों की टीबी जांच 7 लोगों में दिखे लक्षण
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर सेरिया पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेरीया पर सी 19 आरएम प्रोजेक्ट के तहत टीबी रोगी खोज शिविर एवं जनरल एक्सप्रेस शिविर लगाया गया टीबी यूनिट सलूम्बर के अंतर्गत विलियम जै क्लिंटन फाउंडेशन व वर्ल्ड विजन इंडिया की ओर से संचालित सी 19 आरएम प्रोजेक्ट के तहत संभावित टीबी रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया शिविर में टीवी मरीजों की खोज करने हेतु हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीन से परीक्षण कर 1 मिनट में रिजल्ट दिया गया इसके साथ ही रोगियों का ब्लड प्रेशर ,वजन , लंबाई , ब्लड शुगर से संबंधित जांच की गई उक्त कैंप में डॉक्टर लवीश लडोती ने लोगों को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने व स्वास्थ्य के प्रतीक जागरूक रहने की सलाह दी टीबी रोग के लक्षण एवं उससे बचाव , उपचार के बारे में जानकारी दी गई एल टी मनीषा मेहता और एल ए राजेश पबावत ने क्षय परीक्षण एवम उन्मूलन के बारे में जानकारी दी शिविर में 60 चेस्ट एक्सरे किए गए जिनमें 7 लोगों में टीबी के लक्षण पाए गए जिनका बलगम परीक्षण के लिए लिया गया शिविर में वर्ल्ड विजन इंडिया से ललित सालवी जिला समन्वयक, मयंक पुरोहित रेडियोग्राफर , भरत प्रजापत कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर , लालूराम नर्सिंग ऑफिसर मेर्सी कुट्टी जोसेफ एलएचवी शैलबाला वैष्णव एएनएम व हरीश दामावत डीईओ व आशा एवम स्वचकर्मी उपस्थित रहे