preloader-logo
Close
June 14, 2025
दैनिक समाचार

रामनवमी के शुभ अवसर पर रुद्र सेना द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर पर रखी बैठक

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ (कमल साहू) झालरापाटन 17 अप्रैल 2024 को देर रात्रि में रुद्र सेना द्वारा एक बैठक रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला सहसंयोजक सिद्धू प्रजापती ओम बिल्डर रहे एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव गौ सेवक लक्ष्मण सिंह हिंदू रहे जिन्होंने बताया कि रुद्र सेवा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं इसलिए रूद्र सेना संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को कई प्रकार के रोजगार देगी जिसमें रूद्र सेना अपने कार्यकर्ता में पदाधिकारों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करेगी जिसमें कई प्रकार की योजनाएं की शुरुआत की तैयारी की गई साथ में सभी सामूहिक शिव चालीसा का पाठ भी किया गया है भगवान भोलेनाथ प्रार्थना की गई कि हमारा कार्य सफल हो बैठक में झालरापाटन नगर संयोजक मनोज बैरागी झालरापाटन तहसील गोरक्षा प्रमुख पवन गौड झालरापाटन नगर महासचिव हरिओम शाक्यवाल, कार्यकर्ता अभय प्रताप सिंह गोविंद सिंह गुर्जर लाल सिंह गुर्जर कृष्ण पाल सिंह गुर्जर हर्षित सेन आदि कार्यकर्ता में पदाधिकारी मौजूद रहे यह जानकारी संभागीय मीडिया प्रभारी कमलेश सोनी ने दी


Share