preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

राजसमन्द से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी विधानसभा क्षेत्र डेगाना दौरे पर

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज गौतम नौगिया नागौर / दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार, यानी लोकसभा चुनाव 2024 केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 19 अप्रैल से 1 जून तक कुल सात चरणों में सभी 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव करवाने की घोषणा की है, और चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे राजस्थान में प्रथम चरण के चुनाव 19 अप्रैल को 12 सीटों पर शान्ति पुर्वक सम्पन्न हुए
दुसरे चरण के लिए प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं
राजसमंद से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड आज डेगाना विधानसभा की विभिन्न ग्राम पंचायतों के दौरे पर रहेगी प्राप्त जानकारी के अनुसार महिमा कुमारी मेवाड अपने पति विश्वराज सिंह मेवाड डेगाना विधायक अजय सिंह किलक भैरुन्दा प्रधान जसवन्त सिंह थाटा, थाँवला मण्डल अध्यक्ष कैलाश चन्द कुमावत भाजपा मण्डल महामंत्री बृजराज सिंह लखावत टेहला दीपक सिंह चौधरी किशोर कुमावत सहित सभी भाजपा के पदाधिकारी ओर कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 9 बजे सबसे पहले डेगाना गाँव से जन सम्पर्क कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे उस के बाद पुन्दलोता गोनरडा निम्बडी कलाँ बिखरनिया कलाँ डोडियाना सथाना कलाँ आलनियावास कोड लाडपुरा टेहला सुदवाड निम्बोलाबिस्वा ढाणीपुरा बाड़ीघाटी व थाँवला पहुन्चेन्गे ओर जनता से अपने ओर अपनी पार्टी के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने की अपिल करेंगे


Share