preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध जिला पुलिस की बडी कार्यवाही

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कमल साहू ब्यावर /लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर चुनाव आयोग व जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वृत्ताधिकारी वृत्त ब्यावर राजेश कसाना के निकट सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम की सूचना पर थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सदर गंगाराम खावा की टीम ने अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए खनिज से भरा एक डम्पर व अवैध खनन कार्य में प्रयुक्त दो जे.सी.बी. जब्त करने में सफलता प्राप्त की है 21.04.2024 को थाना ब्यावर सदर से एएसआई तेजमल जाब्ते के साथ ईलाका गश्त कर रहे थे इसी समय जिला स्पेशल टीम प्रभारी विजय सिंह उप निरीक्षक ने सूचना दी कि लहरी गांव के पास सरकारी भूमि पर अवैध खनन हो रहा है इस पर ब्यावर सदर टीम तुरंत स्पेशल टीम द्वारा बतायी जगह के लिये रवाना हुए टीम जब लहरी गांव के पास सरकारी जमीन के पास पहुंची तो देखा कि सरकारी भूमी पर एक जेसीबी मशीन चालक जेसीबी से डम्पर में खनिज पत्थर भर रहा है जो पुलिस जाप्ते को देखकर अपने-अपने वाहनों को खदान से निकालने लगे इस पर टीम ने उनको चारों तरफ से घेरा देकर पकडा दोनों के पास खदान से खनन करने हेतु कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले आस पास देखने पर पाया कि कुछ दूरी पर एक अन्य जे.सी.बी. खदान में पत्थर हटा रही है जिस पर पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची व जेसीबी चालक को रोका व नाम पता पूछा व खनन संबंधी दस्तावेज के बारे में पूछा तो जेसीबी चालक आवेश में आ गया व दूर जाकर पुलिस टीम पर पथराव करने लगा पुलिस टीम ने आस पास छिप कर बचाव किया तभी चालक मौका पाकर जेसीबी लेकर लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए भागने लगा व राजकार्य में बाधा उत्पन्न की पुलिस टीम ने सरकारी जीप से पीछा कर कुछ दूरी पर मुश्किल से जेसीबी को रूकवाया व चालक को पकड़ा खनन विभाग को सूचित किया जाकर एक डंपर व दो जेसीबी को जब्त किया गया व तीनों वाहनों सहित उनके चालकों को थाने लाया गया जिनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाकर विस्तार से पूछताछ जारी है इस प्रकार अवैध खनन करने वालों के विरूद्ध थाना ब्यावर सदर व जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान एक खनिज से भरा डम्पर व दो जेसीबी जब्त किया गया साथ ही पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफतार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तगण मे विक्रमसिंह पुत्र मोहनसिंह रावत उम्र 20 साल निवासी स्कूल के पास गोपालसागर (खरवा) थाना ब्यावर सदर जिला ब्यावर नरेश पुत्र गेंदीलाल निवासी स्कूल के पास सूरजपुरा (खरवा) थाना ब्यावर सदर जिला ब्यावर पूनमसिंह पुत्र प्रभूसिंह रावत उम्र 22 साल निवासी बाबा रामदेव मंदिर के पास लहरी थाना ब्यावर सदर जिला ब्यावर, पुलिस टीम मे विजय सिंह उप निरीक्षक, प्रभारी जिला स्पेशल टीम ब्यावर तेजमल सहायक उप निरीक्षक सुखपाल कानि.महेन्द्र कानि.हरेन्द्र कानि.प्रदीप कानि.रामनिवास कानि.माधुसिंह कानि.सुखाराम चालक कानि.पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला ब्यावर का सहयोग रहा


Share