थांवला कस्बे में दिन दहाड़े ठगी की सनसनी खेज वारदात का मामला आया सामने
राजस्थान धड़कन न्यूज गौतम नौगिया थांवला नागौर कस्बे में दिन दहाड़े ठगी की सनसनी खेज वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है अजनबी युवक ने ठगी का नया तरिका अपनाते हुए वारदात को अंजाम दिया बुजुर्ग दंपति अपने मकान में बेठे थे तभी एक अनजान युवक इनके घर में आता है ओर गुप्तदान की बाते करता है जिससे बुजुर्ग दंपति उसकी बातों में आ जाते हैं ओर वह अपने लक्ष्य में कामयब हो जाता है
मामला थाँवला कस्बे के सीताराम मंदिर के पास का है , जहां पर बुजुर्ग दंपति शोभागमल जैन ओर उनकी पत्नी घर पर ही थे युवक ने शोभागमल जैन को कुछ 25000 रु हाथ में दे कर कहा की ये आपके पैसो के साथ मेरे पैसे भी गुप्तदान कर देना इतना ही नहीं फ़िर उनको बातों में उलझाये रखा ओर दिये हुए रुपयों को घर में रखे सोने के आभूषणों के टच कर के दान करने के लिए कहता है जिसको बुजुर्ग दंपति मान लेते है ओर वह पैसो को टच करने के लिए सोने के आभूषण को बाहर निकालते है मौका देख कर लुटेरा करीब 10 तौला सोने के गहने उड़ाकर ले गया ओर घर से बुजुर्ग दंपति के सामने से निकल गया!