preloader-logo
Close
February 12, 2025
दैनिक समाचार

थांवला कस्बे में दिन दहाड़े ठगी की सनसनी खेज वारदात का मामला आया सामने

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज गौतम नौगिया थांवला नागौर कस्बे में दिन दहाड़े ठगी की सनसनी खेज वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है अजनबी युवक ने ठगी का नया तरिका अपनाते हुए वारदात को अंजाम दिया बुजुर्ग दंपति अपने मकान में बेठे थे तभी एक अनजान युवक इनके घर में आता है ओर गुप्तदान की बाते करता है जिससे बुजुर्ग दंपति उसकी बातों में आ जाते हैं ओर वह अपने लक्ष्य में कामयब हो जाता है

मामला थाँवला कस्बे के सीताराम मंदिर के पास का है , जहां पर बुजुर्ग दंपति शोभागमल जैन ओर उनकी पत्नी घर पर ही थे युवक ने शोभागमल जैन को कुछ 25000 रु हाथ में दे कर कहा की ये आपके पैसो के साथ मेरे पैसे भी गुप्तदान कर देना इतना ही नहीं फ़िर उनको बातों में उलझाये रखा ओर दिये हुए रुपयों को घर में रखे सोने के आभूषणों के टच कर के दान करने के लिए कहता है जिसको बुजुर्ग दंपति मान लेते है ओर वह पैसो को टच करने के लिए सोने के आभूषण को बाहर निकालते है मौका देख कर लुटेरा करीब 10 तौला सोने के गहने उड़ाकर ले गया ओर  घर से बुजुर्ग दंपति के सामने से  निकल गया!

 


Share