सलुम्बर जेएम कोर्ट के नए परिसर का शुभारंभ
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलुम्बर में नवीन जेएम कोर्ट के नए परिसर का शुभारंभ अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद पंवार, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश प्रजापत के द्वारा विधिवत पूजा कर किया गया बार एसोसिएशन महासचिव राजेंद्र कुमार जैन ने बताया कि सलुम्बर में नवीन जेएम कोर्ट का शुभारंभ सभी अधिवक्ताओं के लिये बहुत ही उत्साह है क्योंकि नवीन कोर्ट के होने से विधिवत कोर्ट का संचालन नए परिसर में हो सकेगा न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद पंवार ने सभी अधिवक्ताओं को नये कोर्ट परिसर की शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही जेएम कोर्ट के माध्यम से पक्षकारों को सुलभ एवं निष्पक्ष न्याय मिले इस हेतु विश्वास दिलाया बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश प्रजापत द्वारा सभी अधिवक्ताओं की उपस्थिति में न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद पंवार का सम्मान किया इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गेबी लाल दमावत, दिनेश जैन, राकेश पूर्बिया, वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल चौबीसा,अधिवक्ता न.प. उपसभापति अब्दुल रउफ खान, जितेन्द्र वैष्णव, रणजीत पूर्बिया, प्रकाश जोशी, पंकज जोशी, केशव पटेल, भुवनेश आगाल, दिनेश मीणा, जयेश चौबीसा, मोहम्मद सोहेल, डूंगर लाल मीणा, कपिल मेहता, कैलाश जोशी, शंकर मीणा सहित स्टाफ़ उपस्थित रहा