कचरा डिपो हटाने के लिए सांगानेर नगर निगम ग्रेटर प्रशासन का जताया आभार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर सांगानेर नगर निगम ग्रेटर उपायुक्त गोवर्धन लाल शर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अभियान के तहत और नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणी रियाड महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर के आदेशनुसार स्वच्छ जयपुर बनाने की पहल में व्यापारियों और जनता को जागरूक किया जा रहा है अपील की जा रही है कचरा सदैव कचरागाड़ी में ही डालें रोडो पर कचरा नहीं फैलाएं कचरा डिपो को समाप्त किया जा रहा है कचरा डिपो होने की वजह से जगह-जगह पर गंदगी बनी रहती है लोग कचरा डालते रहते हैं जिससे कचरा आसपास में सभी जगह पर फैल जाता था आसपास के दुकानदार स्थानीय लोग परेशान होते रहते हैं इसको लेकर नगर निगम प्रशासन व्यापारियों और स्थानीय लोगों की मदद से कचरा डिपो को बंद करवा कर वहां पर भीषण गर्मी में पानी के कैंपर रखवा कर प्याऊ से लोगों को राहत दिला रहे हैं और दुकानदार और स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए नगर निगम प्रशासन की प्रशंसा भी जताई है नगर निगम रोड पर संघी जी के मंदिर के सामने जहां पर प्रतिदिन 2 से 3 डंपर कचरा प्रशासन द्वारा उठाया जाता था नगर निगम और स्थानीय दुकानदारों की मदद से वहां पर समझाइस से भीषण गर्मी में राहत दिलाने के लिए पानी के कैंपर की व्यवस्था की गई जिससे आने-जाने वाले लोगों को राहत मिले आने जाने वाली जनता के लिए बैठने की व्यवस्था की गई सांगानेर नगर निगम की टीम में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आबिद हुसैन नोडल अधिकारी महेंद्र सोनगरा मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सतीश कल्याणी स्वास्थ्य निरीक्षक विक्रम स्वास्थ्य निरीक्षक अनीस अली स्वास्थ्य निरीक्षक घनश्याम तेजी स्वास्थ्य निरीक्षक तरुण डोर टू डोर कचरा गाड़ी सुपरवाइजर महेंद्र अन्य सफाई कर्मचारीगण और स्थानीय व्यापारी और निवासियों में राम बगरेट प्रशांत सेन नारायण दत्त अशोक सालोदिया कैलाश वर्मा बाबू लाल कुमावत ताराचंद चौहान एवं सभी नगर निगम रोड निवासी और दुकानदारो ने काफी संघर्ष किया आए दिन लोगों से समझा इसकी गई इनके द्वारा बैठने की व्यवस्था की गई पानी के कैंपर की व्यवस्था की गई एक लंबे समय का संघर्ष में सफलता मिली लोगों में जागरूकता का कार्य जारी है