खबर का असर बेसहारा बच्चों की सहायता के लिए आगे आए सामाजिक संगठन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ जयसमंद सलूंबर नरेश शर्मा जयसमंद पंचायत समिति के ग्राम पंचायत गामड़ी परतावत फल्ला के पाचा मीणा और पत्नी की मृत्यु के पश्चात दो पुत्र संतोष मीणा 9 वर्ष पवन मीणा 4 वर्ष और तीन पुत्री रंजन मीणा 12 वर्ष ललिता मीणा 10 वर्ष मनीषा मीणा 6 वर्ष पर पहाड़ टूट गया जिसकी खबर राजस्थान धड़कन ने प्रमुखता से 30 अप्रैल के समाचार पत्र में “13 वर्षीय बालिका उठा रही परिवार का खर्च” हेड लाइन से प्रकाशित की गई इस खबर के प्रकाशन के फलस्वरूप बच्चों के लिए कई सामाजिक संगठन एवं गांव की मदद से बच्चों को सहायता प्रदान की इसी क्रम में रविवार के दिन सामाजिक संगठन द्वारा सहायता राशि एकत्रित की गई वह 30000 रुपए जो मृतक के परिवार के बच्चों को दी गई जिसमें मौजूद रहे समाजसेवी जवाहरलाल अहारी सोनू हरमोर प्रेम डामोर, जगदीश भाई ,कालू लाल रमेश, लक्ष्मण ,धर्मा लाल सुरेश, मानाराम, दिनेश, जगदीश भाई ,शंकर लाल ,द्वारा बच्चों को राशि दी गई