preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

शैक्षिक अनुसंधान की प्रथम कार्यशाला में डॉ. सोनल कंठालिया ने लिया हिस्सा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूम्बर राजस्थान राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) जयपुर में आयोजित शैक्षिक अनुसंधान की प्रथम कार्यशाला में सलूंबर जिले के जयसमंद ब्लॉक के राउमावि केवड़ा खुर्द की अध्यापिका डॉ. सोनल कंठालिया ने जिले का प्रतिनिधित्व किया कंठालिया ने बताया कि सीमेट (गोनेर) जयपुर में डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार धवन, योगेंद्र कुमार कुशवाहा एवं एसोसिएट प्रोफेसर उमा गौतम के निर्देशन में शैक्षिक अनुसंधान की आकल्प एवं उपकरण निर्माण की कार्यशाला में न्यूपा दिल्ली की ओर से NEP – 2020 एवं स्टार्स परियोजना के तहत तीन विषयों पर शोध करवाया जा रहा है
‘विद्यार्थियों के सीखने पर “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (RKSMBK)“ कार्यक्रम के प्रभाव का अध्ययन’ शीर्षक पर कंठालिया ने सलूंबर जिले का प्रतिनिधित्व किया उन्होंने बताया कि कार्यशाला में अलग-अलग जिलों से शैक्षिक रूप से उत्कृष्ट कार्य करने एवं अनुसंधान कार्यों में रुचि रखने वाले चुनिंदा व्यक्तियों का चयन किया गया इस चार दिवसीय कार्यशाला में अन्य जिलों से जय सिंह सिकरवार, विकास चंद्र, सीताराम ’सितारा’, इंद्रदान चरण, मंजूषा यादव आदि ने अपने अनुभव साझा कर शोध कार्य उत्कृष्ट बनाने का प्रयास किया


Share