preloader-logo
Close
December 12, 2024
Uncategorized

रामगंजमंडी शहर में रविवार को निकलेगी गोवर्धन नाथ जी की 25 वीं परिक्रमा

Share

    जस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी शहर में हर महीने की एकादशी को निकाली जाने वाली गोवर्धनजी की 25वीं परिक्रमा रविवार को निकाली जाएगी जिसको लेकर शुक्रवार को बैठक कर रुपरेखा बनाई गई गिरिराज धरण कृपा मंडल रामगंजमंडी की ओर से निकाली जाने वाली परिक्रमा में 101 पताकाएं ढोल व आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेंगे साथ ही गिरिराजजी महाराज को रथ में विराजित किया जाएगा जिसे श्रद्धालु अपने हाथों से खीचेंगे गिरिराज धरण कृपा मंडल के सदस्य महेंद्र सामरिया ने बताया कि इस परिक्रमा का उद्देश्य यह है कि जो श्रद्धालु मथुरा गिरिराजजी की परिक्रमा से वंचित रह जाते हैं वे श्रद्धालु अपने ही शहर रामगंजमंडी में परिक्रमा का आनंद उठा सकते हैं इस परिक्रमा में रामगंजमंडी नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहते है


Share