preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

एडिशनल सीएमएचओ कुमावत ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवाजा का निरीक्षण

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज देवी सिंह पवार जवाजा शुक्रवार को जवाजा सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र स्टाफ द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद शनिवार को ब्यावर जिले के एडिशनल सीएमएचओ डॉक्टर लोकेश कुमावत जवाजा सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र का किया निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस की मॉनिटरिंग करने एवं लू तापघात एवं मौसमी बीमारियों की तैयारी की मॉनिटरिंग करना एवं स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई वह जांच उपकरण निशुल्क दवा केंद्र लैब स्टाफ रूम मेलवार्ड फीमेल वार्ड और संपूर्ण स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र की व्यवस्थाओं को बारीकी से जांच की और कहा की जो प्रॉब्लम चल रही है काफी टाइम से उसके बारे में स्टाफ द्वारा जो ज्ञापन दिया और उसके बारे मे उपखंड अधिकारी से बात हुई जैसा भी है उस पर निवारण जल्दी करेंगे बस मरीजों का अहित न हो स्टाफ को वापस भेजें और अपनी ड्यूटी पर पहुंचे ताकि मरीजों को सेवा मिले जो चिकित्सा के द्वारा मिलनी चाहिए इसके निवारण के लिए उच्च अधिकारी को वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया है जैसा उच्च अधिकारी का मार्गदर्शन मिलेगा इस आधार पर कार्यवाही की जाएगी निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां है जैसे बेडशीट जो भी नकारा समान है वह स्टोर में रखने के लिए बोल दिया कुछ लैब में इशू है वह मैंने नोट कर ली है और स्टाफ की जो भी समस्या है उसका उच्च अधिकारी से बात करके इसका निवारण करेंगे और स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र की संपूर्ण व्यवस्थाओं को सुचारू और बेहतर बनाने के दिए दिशा निर्देश इस दौरान डॉक्टर चौधरी डॉक्टर मीणा एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा


Share