रामगंजमंडी मोबाइल एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी मोबाइल एसोसिएशन की बैठक गोवर्धनपुरा बिजासन माता जी मंदिर पर संपन्न हुई जिसमे कई सकारात्मक व अहम मुद्दों पर सर्वसम्मति से चर्चा की गई व कार्यकारिणी में बदलाव किया गया निर्णय लिए गए कि हर माह की 25 तारीख को दुकानें पूर्व की भांति यथावत बंद रहेगी बिना संगठन की अनुमति कोई भी किसी भी कंपनी का का काम तब तक नही लेगा जब तक कि पुराने व्यापारी का कंपनी से एनओसी क्लियर ना हो जाए सामाजिक कार्यों में संस्था यथावत सर्जनात्मक कार्य करती रहेगी इसके अलावा सदस्यता शुल्क हर दुकानों पर ग्राहकों के लिए दिशा निर्देश बैनर लगाने पर व कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई व निर्णय लिए गए इसी कड़ी में कार्यकारिणी में बदलाव करते हुए अध्यक्ष दिनेश डपकरा उर्फ डिस्को भाई उपाध्यक्ष संजय पतिरा अशोक जैन सचिव हेमंत बागौरा कोषाध्यक्ष आशीष डागा सहसचिव चेतन रत्नावत संवेद जैन कैलाश सैनी प्रवक्ता बृजेश पोरवाल अमित सेठिया को नियुक्त किया गया इस अवसर पर मीटिंग के पश्चात सभी का स्नेह भोज का कार्यक्रम रखा गया व अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया जिसमें मोड़क सातलखेड़ी कुदायला रामगंजमंडी व क्षेत्र के कई व्यापारी उपस्थित रहे !