preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

खेरवाडा निवासी नटवरलाल जैन ने ली गुरुदेव अनुशरण महाराज के सानिध्य में समाधि

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी खेरवाडा उदयपुर गुरुदेव मुनि श्री अनुसरण सागर जी के ससंग सानिध्य में नटवरलाल जैन खेरवाड़ा निवासी जिन्होंने वर्ष 2021 में पार्श्व शरणम श्रमणदय तीर्थ क्षेत्र पर पूज्य गुरुदेव के साथ चातुर्मास में 4 महीना सपरिवार रहकर आहार चर्या, पूजा, स्वाध्याय , जप, तप कर अपने जीवन को धन्य करने हेतु साधना की थी आज प्रगति नगर स्थित श्री 1008 श्री पारसनाथ सकल दिगंबर जैन मंदिर में जहां पूज्य गुरुदेव श्री अनुसरण सागर जी महाराज जी ससंग विराजमान है, पर अपने दोनों पुत्र एवं धर्मपत्नी लक्ष्मी देवी जैन के साथ आए पर इनका स्वास्थ्य खराब होने से सभी तरह के त्याग कर समाधि की प्रक्रिया पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में प्रारंभ किया नटवरलाल जैन खेरवाड़ा निवासी ने सभी प्रकार के त्याग कर समाधि ली जिनकी डॉल यात्रा मध्याह्न 3:30 पर प्रगति मैदान जैन मंदिर से प्रारंभ हुई इस अवसर पर प्रगति नगर जैन मंदिर मजबूत स्तंभ महिपाल कुमार मणिलाल दिनेश कुमार अनिल कुमार संदीप चिराग भावेश गोवर्धन लाल अखिलेश चिराग सहित कई वरिष्ठ गांव से आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग पहुंचे


Share