preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

रामगंजमंडी में बड़े धूमधाम से निकली भगवान गोवर्धनाथ जी की 25वीं नगर परिक्रमा उमड़ा जनसैलाब

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी शहर में हर बार की तरह इस बार भी 19 मई रविवार को भी वैशाख मास के शुक्लपक्ष की एकादशी के पावन अवसर पर गिर्राजधरण कृपा मण्डल द्वारा भगवान गोवर्धनाथ जी की 25वीं नगर परिक्रमा बड़े धूमधाम से निकाली गई।जिसमें भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।परिक्रमा के लिए भगवान श्रीगोवर्धननाथ मनमोहक रथ में सवार थे।जिसमे 101 पताकाओं ढोल नगाड़े आतिशबाजी और गिर्राज जी महाराज की रथ की सवारी सहित श्रद्धालु यात्रा में उपस्थित रहे। गिर्राज धरण कृपा मंडल सदस्य महेंद्र सामरिया ने बताया की इस परिक्रमा का उद्देश्य मथुरा गिरिराज की परिक्रमा से वंचित श्रद्धालुओ को अपने ही शहर रामगंजमंडी में परिक्रमा का आनंद देना है।इस परिक्रमा में रामगंजमंडी नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे। परिक्रमा प्रातः 7:30 बजे मंगला आरती के बाद गोवर्धन नाथ जी मंदिर रामगंजमंडी से दूध धारा के साथ प्रारंभ हुई।परिक्रमा युवा दल चोराहा आंबेडकर चौराहा स्टेशन चोरहा छोटे गोवर्धन नाथ जी मंदिर धन्ना कैसरी चौराहा सरकारी कुआ गुरुद्वारा ज्ञान सिंह चौराहा शहिद पन्नालाल चौराहा व युवा दल चौराहा से होती होते हुए पुनः मंदिर पर पंहुचकर सम्पन्न हुई।परिक्रमा में पंजाबी समाज द्वारा सरकारी कुआ चौराहा, गणेश पंचायत द्वारा मथुरा लाल जी चौराहा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।वहीं नारायण टॉकीज चौराहा पर कंवर लाल अहीर व बबलू जी सामरिया द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई।


Share