preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज आचार्य छतीसी महामंडल विधान मे वातावरण विद्यासागरमय हो गया

Share

 

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी विगत तीन दिनों से संस्कारों का श्रंखनाद करते हुए संस्कार शिविर चल रहा जिसमे हर वर्ग ज्ञान गंगा मे सराबोर हो रहा है और धार्मिक शिक्षा अध्यन कर रहा है इसी क्रम रविवार को आचार्य विद्यासागर महाराज छतीसी महामंडल विधान किया गया जिससे वातावरण भक्तिमय होने के साथ विद्यासागरमय हो गया

शिविर संयोजक आकाश जैन आचार्य ने बताया की प्रातः बेला मे श्रीजी का अभिषेक एवम शांतिधारा की गई दो मुख्य पांडुकशिला पर शांतिधारा का सोभाग्य दिलीप कुमार अरुण विनायका संजय आकाश बागडिया अशोककुमार महावीर बाबरिया को प्राप्त हुआ इसके बाद आचार्य गुरुवर विद्यासागर छतीसी महामंडल विधान किया गया इस विधान मे विशेष बात यह रही एक साथ छतीस परिवारों ने छतीस मंडलों पर एक साथ यह महामंडल विधान किया गया यह नगर मे पहला अवसर था जब एक साथ छतीस परिवारो ने यह विधान किया जो एक कीर्तिमान लिख गया सभी भक्ति से ओत प्रोत रहे हर कोई भक्ति मे मगन दिखाई दे रहा था इस महामंडल विधान मे आचार्य परमेष्टि के छतीस मूलगुणों का वर्णन किया गया महामंडल विधान मे सोधर्म इंद्र बनने का सोभाग्य प्रधुमन अमन अभिकरण अमय अमोय सुरलाया परिवार को प्राप्त हुआ इन्ही के द्वारा मुख्य दीप स्थापना व मंगल कलश स्थापित किया गया महामंडल विधान मे आचार्य विनोद जैन ने चांदनी फीकी पड़ जाए भजन से सभी को भक्ति से ओत प्रोत कर दिया एवम हेमंत जैन आचार्य के भक्तिमय भजन सुन भक्त अपने आप को झुमने से नहीं रोक पाए लगभग पांडाल खचाखच भर हुआ था मंदिर परिसर जय गुरुदेव आचार्य श्री की जयजयकार से गुंजायमान रहा विधान उपरान्त भक्ति मे झूमते हुए मंगल आरती की गई इसके बाद अल्पाहार का आयोजन हुआ जिसका सोभाग्य दिलीप कुमार अरुण कुमार विनायका परिवार को दिलीप विनायका वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर प्राप्त हुआ ­


Share