preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

छाया मंगनानी ने किया सिन्धी समाज का नाम रोशन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर सर्व समाज सेवी एव मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया सांगानेर में स्थित प्रताप नगर की रहने वाली छाया मंगनानी पुत्री हीरालाल मंगनानी ने डकलिंग नेक्स्ट जेनरेशन स्कूल हल्दीघाटी मार्ग प्रताप नगर में साइंस सब्जेक्ट विद्यार्थी हे छाया ने जयपुर में 12 th क्लास में 98.20 प्रतिशत अंक लाकर जयपुर में टॉप किया हे छाया मंगनानी आगे की तैयारी आईआईटी की तैयारी कर रहीं हे छाया मंगनानी ने बताया वो प्रतिदिन सुबह और शाम रात की भी रेगुलर पढ़ाई करती रहती है उनको मां जगदम्बा और माता पिता के आशिर्वाद से वैज्ञानिक बनना हे सिन्धी समाज और परिवार का नाम गर्व से ऊंचा करना हे


Share