दैनिक समाचार
छाया मंगनानी ने किया सिन्धी समाज का नाम रोशन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर सर्व समाज सेवी एव मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम बच्चानी ने बताया सांगानेर में स्थित प्रताप नगर की रहने वाली छाया मंगनानी पुत्री हीरालाल मंगनानी ने डकलिंग नेक्स्ट जेनरेशन स्कूल हल्दीघाटी मार्ग प्रताप नगर में साइंस सब्जेक्ट विद्यार्थी हे छाया ने जयपुर में 12 th क्लास में 98.20 प्रतिशत अंक लाकर जयपुर में टॉप किया हे छाया मंगनानी आगे की तैयारी आईआईटी की तैयारी कर रहीं हे छाया मंगनानी ने बताया वो प्रतिदिन सुबह और शाम रात की भी रेगुलर पढ़ाई करती रहती है उनको मां जगदम्बा और माता पिता के आशिर्वाद से वैज्ञानिक बनना हे सिन्धी समाज और परिवार का नाम गर्व से ऊंचा करना हे