पानी और लाईट की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी मोड़क स्टेशन मे लगने वाले साप्ताहिक हाट मे पानी लाइट और छाया की समस्या को लेकर फुटकर दुकानदारों ने जिला परिषद सदस्य रेणु यादव को ज्ञापन सौंपा दुकानदारों का कहना है की पंचायत द्वारा तय शुल्क देने के बावजूद भी पंचायत द्वारा दुकान वालों को किसी भी प्रकार की सुविधा नही दी जा रही है हाट में पीने तक का पानी भी नही है भीषण गर्मी के दौर में फुटकर दुकान दार पीने के पानी को लेकर दर दर भटक रहे हैं और ना ही लाईट जिसकी वजह से लूट और चोरी की वारदातें आम है दुकानदार विष्णु कुमार सियाराम दुर्गेश लखन सुरेश ओंकार लाल आदि ने बताया की हाट में एक बड़ी लाइट लगी हुई है जो पिछले दो साल से बंद पड़ी हुई है दुकानदारों का कहना की की जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी की जाये अन्यथा सभी दुकानदार मिलकर मोड़क के साप्ताहिक हाट का बहिष्कार करके हम अपनी दुकानें नही लगाएंगे इस अवसर पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश गौड़ ज्ञानचंद गौतम बाबूलाल मेघवाल आदि मौजूद रहें वहीं रेणु यादव ने बताया कि हाट के दुकानदारों की और से विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन मिला है जिसके बारे विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत को अवगत करवा दिया गया है अगले सोमवार तक समस्या का समाधान करवा दिया जायेगा