दैनिक समाचार
खैराबाद विधुत पोल में करंट आने से मौत हुई बालक के परिजनों को बिजली विभाग ने 5 लाख का चेक सौंपा
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी खैराबाद बैरवा मोहल्ले में पिछले महीने की 24 तारीख को बिजली के खंबे में करंट आने से 5 वर्षीय बालक नवीन की मौत हो गई थी तब ग्रामीणों ने बालक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग उठाई थी और बिजली विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया था मंगलवार को बिजली विभाग द्वारा मृतक के परिजन को 5 लाख रुपये का चेक सौंपा गया यह सहायता राशि का चेक एइएन चोथमल झारवाल द्वारा मृतक की माता दिलकश व पिता जीतू को दिया गया इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाजपा नेता अकलेश मेड़तवाल धीरज चेलावत समाजसेवी हेमेंद्र भैया नवनीत पारेता व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे