preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

आओ मंदिर चले के 100 वे सप्ताह में अयोध्या में हनुमान गढ़ी पर होगी विशेष आरती , 127 भक्तो का जत्था अयोध्या के लिये रवाना

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर “आओ मंदिर चले भक्ति आंदोलन” द्वारा उदयपुर शहर में विभिन्न हनुमान मंदिरों पर प्रत्येक शनिवार बालाजी की आरती कर सनातनी भक्तों में भक्ति का ज्वार जगाने वाली हनुमान भक्त मंडल की टोली के आरती के सो100 वे सप्ताह पूर्ण होने पर विशेष आरती अयोध्या की हनुमानगढ़ी पर आयोजित होगी आरती में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास जी महाराज का आशीर्वाद भी भक्तों को मिलेगा इस आरती में शामिल होने के लिए उदयपुर से 20 मई को प्रथम जत्थे में 127 भक्त सपरिवार अयोध्या के लिए अनन्या एक्सप्रेस से रवाना हो गया हे सभी भक्त अयोध्या में रामलला के अलावा बनारस में काशी विश्वनाथ के , मां विंध्यवासिनी देवी के ,सारनाथ बौद्ध मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर के दर्शन और प्रयाग में संगम को गंगा स्नान भी करेंगे यह जानकारी यात्रा संयोजक नरेश सोनी ने दी “आओ मंदिर चले भक्ति आंदोलन” विगत 18 जून 2022 पानेरियो की मादड़ी स्थित वानेश्वर हनुमान मंदिर से हनुमान भक्त पुष्कर लोहार द्वारा आरंभ किया तब से 2 वर्ष से प्रति शनिवार उदयपुर शहर के विभिन्न हनुमान मंदिर में सनातन संस्कृति के सामर्थ्यकरण के लिएऔर सामाजिक समरसता के लिए अखंड रूप से चल रहा है जिसमें बजरंगबली के भक्त सामूहिक रूप से चालीसा,आरती व राम स्तुति करते हैं समाजसेवी और हनुमान भक्त अरुण सिंह राठौड़ ने बताया की आओ मंदिर चले अभियान का उद्देश्य वर्तमान समय में आधुनिक चकाचौंध में हमारी वर्तमान पीढ़ी हमारी सनातन की सबसे श्रेष्ठ परंपरा मंदिर से धीरे-धीरे दूर होते जा रहे हैं तथा जिनके जीवन में है वह भी एक रस्म अदायगी तक सीमित है प्रत्येक सनातनी अपने जीवन में मंदिर को महत्वपूर्ण स्थान देवें वर्तमान पीढी तथा आने वाली पीढ़ी सनातन से मजबूती से जुड़े इस हेतु उदयपुर शहर से एक नवीन भक्ति आंदोलन “आओ मंदिर चले” के नाम से आज से 2 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ यह कार्य शहर में एक प्रमुख पहचान ले चुका है तथा इसे शहर के सनातनी तथा प्रमुख संत महात्मा तथा गणमान्य लोग और भक्त का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा हैं “आओ मंदिर चले ” से जुड़ आज शहर के मंदिरों में युवा ,वृद्ध, माताएं, बच्चे विभिन्न जाति बिरादरी के लोग के एक साथ मंदिर प्रत्येक सप्ताह सामूहिक हनुमान चालीसा, राम स्तुति ,आरती कर रहे हैं विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों के द्वारा अब तक इस आंदोलन से 5300 भक्त जुड़ चुके हैं यह भक्ति आंदोलन मंदिर के माध्यम से समाज में व्याप्त विभिन्न सामाजिक बुराई जैसे छुआछूत ,ऊंच-नीच, सामाजिक विषमता आदि दूर कर अपने उद्देश्य “सामाजिक समरसता” लाने में सफल रहा है यह आंदोलन उदयपुर के चुनिंदा हनुमान मंदिरों में यह क्रम विगत 92 सप्ताह अखंड रूप से प्रत्येक शनिवार मात्र 30 मिनिट सामूहिक आराधना का क्रम प्रारंभ किया था जो अभूतपूर्व सफलता से चल रहा है जिसमें समाज के सभी जन सपरिवार बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं प्रत्येक शनिवार की आरती में जिस मोहल्ले में आरती होती है वहां के पुरुष और बड़ी मात्रा में माताएं भी आ रही है संगीत के साथ सामूहिक आरती से पूरे मोहल्ले में एक त्योहार सा और भक्तिमय वातावरण बन जाता है शहर ही नहीं आसपास के कई कस्बों में भी कई मंदिरों में यह क्रम स्वतः हनुमान भक्तों की प्रेरणा से प्रारंभ हो गया है यह भक्ति आंदोलन शहर ही नहीं शहर से बाहर भी कई कस्बों में प्रारंभ हो चुका है


Share