5 माह से फरार दो हजार रूपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकडी विनीत कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकडी को कार्यवाही हेतू निर्देषित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी मे विषेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे थानाधिकारी पुलिस थाना टोडारायसिह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये थाना हाजा के प्रकरण सख्य 13/2024 धारा 323, 341, 504, 307, 326 भादस व 4/25 आम्र्स एक्ट में 02 हजार रूपये के ईनामी फरार आरोपी राजेश माली उर्फ लाला को गिरफतार किया गया घटना का विवरण 31.01.2024 को प्रार्थी रमेश पुत्र किशनलाल जाति माली उम्र 37 वर्ष निवासी भासू पुलिस थाना टोडारायसिंह ने थाना उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की 31.01.2024 की मध्य रात्री को घर पर सो रहा था तभी आरोपी राजेश माली पुत्र किशनलाल जाति माली निवासी भासू उसकी पत्नि से लडाई झगडा कर रहा था मे समझाने गया तो राजेश ने मुझे गाली गलौच करते हुये जान से मारने की नियत से एक धारदार चाकू मेरी पीठ पर घोप दिया जिससे मैं बेहोश हो गया मुझे परिजनों द्वारा ईलाज हेतू टोडारायसिंह लेकर गये जहाॅ से प्राथमिक उपचार के बाद में जयपुर रैफर कर दिया कानूनी कार्यवाही करे आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया घटना की गंभीरता प्रकरण का आरोपी राजेष माली उर्फ लाला प्रकरण दर्ज होते ही गिरफ्तारी के भय से अपने मषकन से फरार चल रहा था एवम् आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा स्तर पर लगातार प्रयास के बाद भी आरोपी को दस्तायाब करने में देरी हो रही थी जिसके कारण ग्रामीण लोगो और आमजन में पुलिस की छवि पर संदेह उत्पन्न हो रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की गिरफ्तारी हेतू 02 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया पुलिस थाना टोडारायसिह की गठित पुलिस टीम को मिली मुखबीर की ईत्तलानुसार प्रकरण हाजा के आरोपीराजेष माली उर्फ लाला को दस्तायाब किया गया गिरफ्तार मुल्जिम का नाम पता राजेश माली उर्फ लाला पुत्र किशनलाल जाति माली उम्र 30 वर्ष निवासी भासू पुलिस थाना टोडारायसिंह जिला क केकडी (राज0) सराहनीयभूमिका राजेन्द्र सिंह पु0नि0 सत्यनारायण (विशेष योगदान)शुभकरण कानि.(विशेष योगदान )राकेश कानि.राजेश कानि.महेन्द्र चालक कानि. मनराज कानि. पुलिस थाना टोडारायसिंह सहयोग रहा