वीरपुरा में जिला कलक्टर की रात्री चौपाल सम्पन्न , ग्रामीणों ने कहा “साब लाइट खूब परेशान करे”
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिले में पहली बार रात्री चौपाल का आयोजन पंचायत समिति जयसमंद की ग्राम पंचायत वीरपुरा में मंगलवार को रात्री चौपाल का आयोजन जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में किया गया
रात्री चौपाल में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर लाभान्वित करवाने का कार्य करें
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जेपी बुनकर, ग्राम पंचायत के सरपंच, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी, समाज कल्याण विभाग,श्रम कल्याण अधिकारी, कृषि विभाग के उप निदेशक, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, सहित अन्य जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों एवं अर्जित उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।रात्री चौपाल में ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन में जागरूकता लाने तथा ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाने के लिए रात्री चौपाल का आयोजन किया जाता हैं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन में जागरूकता का संचार किया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि समस्यायें अवगत करवाने एवं क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी बात कहने के लिए स्वतन्त्र हैं ग्रामीणों की समस्याये सुनने, उनका निराकरण करवाने, गॉव व ग्रामीण की स्थिति के बारे में जानने व निर्माण कार्यो की जानकारी लेने के लिए रात्री चौपाल का आयोजन किया जाता हैं रात्री चौपाल में आवश्यक सेवाये, बिजली , पानी, चिकित्सा, शिक्षा व खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियो से जानकारी लेते हुये उपस्थित ग्रामीणों की बात सुनी। उपस्थित ग्रामीणों ने सन्तुष्टी व्यक्त की इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच ने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करवाने की मांग की। इस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को समस्या निराकरण करने के निर्देश दिये उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों का समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखें जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सर्वागींण विकास के लिए प्रशासन प्रयासरत है विकास के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव कार्य योजना तैयार कर कार्य करवायें रात्रि चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे
*साहब लाइट खूब परेशान करी री:-*
बैठक में ग्रामीणों ने इन दिनों चल रही विद्युत विभाग की बिंजली आपूर्ति में आंख मिचौली के खेल को बताया इस पर कलेक्टर ने कहा कि आपको आगे ऐसी समस्या के सामना नही करना पड़ेगा वहीं रेला में खम्बे पर गिरे भारी भरकम पेड़ को बिंजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा जान जोखिम में डालकर पेड़ काट करके बिजली बहाल की तो उसकी काफी सराहना हुई