जिला स्पेशल टीम एव पुलिस थाना केकडी शहर की सयुक्त कार्यवाही 5.20 ग्राम स्मेंक को जप्त कर 1 अभियुक्ता को गिरफतार किया
राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकडी विनीत कुमार बसंल, पुलिस अधीक्षक केकडी के निर्देशन में रामचन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी तथा हर्षित शर्मा, वृताधिकारी वृत केकडी के सुपरविजन में महानिदेषक पुलिस राजस्थान जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना केकडी शहर क्षैत्र में अवैध मादक पदार्थ नशे की रोकथाम हेतु आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू थानाधिकारी केकडी शहर व जिला स्पेशल टीम केकडी द्वारा अवैध मादक प्रदार्थो के विरूद्व कार्यवाही करते हुये अभियुक्ता पिंकी मालावत के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मेंक 5.20 ग्राम बरामद कर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना सावर द्वारा किया जा रहा है 20.05.24 को मुखबीर खास ने थानाधिकारी केकडी शहर को सूचना दी कि पिंकी मालावत पत्नी पदम सासी निवासी सांसी बस्ती अपने मकान के बाहर स्मेक बेचने हेतु खडी है अभी पकडा जाये तो स्मेक मिल सकती है आदि इतला पर थानाधिकारी केकडी शहर मय जिला स्पेशल टीम के मोके पर पहुचे तो उक्त महिला हाथ मे पोलिथीन की थेली लेकर खडी नजर आयी जो पुलिस जाप्ता को देखकर भागने की कोशिश की, जिसे पकडकर नाम पता पुछा तो अपना नाम पिंकी मालावत पत्नी पदम मालावत जाति सासी उम्र 35 साल निवासी सासी बस्ती केकडी होना बताया अभियुक्ता के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मेक बेचने हेतू रखी थी जिसे कब्जे पुलिस लेकर वजन किया गया तो 05.20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक होना पाया गया व स्मेक बेचने हेतू पुडिया बनाने के कागज के टूकडे भी मिले जिन्हे बरामद किया जाकर मुल्जिमा को गिरफ्तार किया गया उक्त घटना के सम्बन्ध मे प्रकरण संख्या 208/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है मुल्जिमा पिंकी मालावत से माल खरीदने के सम्बन्ध मे पुछताछ जारी है अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्व कार्यवाही निरन्तर जारी है गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पता पिंकी मालावत पत्नी पदम मालावत जाति सांसी उम्र 35 साल निवासी सांसी बस्ती केकडी पुलिसथाना केकडी शहर जिला केकडी कार्यवाही टीम मे धोलाराम उ0नि0 थानाधिकारी थाना केकडी शहर राजेश कुमार हैडकानि 389 जिला स्पेशल टीम केकडी केदारसिंह कानि जिला स्पेशल टीम केकडी रामराज कानि जिला स्पेशल टीम केकडी राजकिरण कानि जिला स्पेशल टीम केकडी नवल सिंह कानि जिला स्पेशल टीम केकडी पंकज कुमार कानि.राकेश कुमार कानि. प्रेम मकानि.सन्तोष मकानि थाना केकडी शहर का सहयोग रहा