अघोषित बिजली कटौती एवम पेयजल आपूर्ति के संबंध में जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर श्री गौड़ ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में समस्त सेरिया ग्रावासियो ने जिला कलक्टर सलूंबर जसमीत सिंह संधू से शिष्टाचार भेंट कर अघोषित बिजली कटौती एवम पेयजल आपूर्ति की समस्या के संबंध में वार्ता कि और श्री गौड़ ब्राह्मण समाज सेरिया इकाई अध्यक्ष एवम बार एसोसिएशन सलूंबर जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट जितेन्द्र जोशी के नेतृत्व मे ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बिजली एवं पानी कि समस्या से झुंझ रहे गांव के लिए उचित मार्ग निकालने के विषय में ज्ञापन सोपा गया सलुम्बर जिला कलक्टर जे एस संधू ने स्वयं गांव का दौरा करने का निर्णय लिया एवं त्वरित समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया जिस पर सभी ग्रामवासी जिला कलेक्टर संधू से संतुष्ट हुए सेरिया ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ज्ञापन देने में श्री गौड़ ब्राह्मण समाज सेरीया अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन सलूंबर ऐडवोकेट जितेन्द्र जोशी, अक्षय मईदावत , रामजी टीलावत, मोहन, सरपंच रोडी लाल मीणा, कोषाध्यक्ष कुंदनलाल भदावत, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष परमानंद मेहता टोडा जगदीश रामलोत पुष्पक आमेटा प्रभाशंकर धर्मावत लालुराम मीणा, मयंक मेहता, राहुल मेहता आदी सभी ग्रामीण मौजूद रहे