नृसिंह जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा राठौर तेली समाज का आयोजन151 कलश और केसरिया साफा रहा आकर्षण का केंद्र
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी सृष्टि के पालनहार और सम्पूर्ण जगत के स्वामी भगवान विष्णु के दस अवतारों में से चौथा अवतार भगवान नृसिंह देव की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है रामगंजमंडी मे बुधवार को राठौर तेली समाज के तत्वाधान मे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। भगवान नृसिंह देव को आकर्षक बग्गी मे विराजित किया गया यात्रा मे 151 कलश लेकर चुनरी वेश मे महिलाएं शामिल हुए तो वही पुरुषो ने श्वेत वस्त्र का ड्रेस कोड रख केसरिया सरोफा बांधा जो शोभायात्रा मे आकर्षण का केंद्र रहा।5 ढ़ोल और बैंड बांजो पर भजनों पर समाजबंधुओ ने जमकर डांस किया गोर्धनाथ मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई राठौर छात्रावास हाऊसिंग बोर्ड रोड पहुंची इस दौरान यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया वही भीषण गर्मी चलते समाजबंधुओ के लिए शीतल जल ठंडाई आंच और आइसक्रीम की व्यवस्था की गई शहर के बाजार नंबर 6 स्तिथ गोवर्धननाथ मंदिर से राठौर तेली समाज की शोभायात्रा आकर्षक बग्गी मे भगवान नृसिंह देव को विराजित कर शुरू की गई राठौर समाज के अध्यक्ष गणेश राठौर ने बताया कि राठौर तेली समाज द्वारा दूसरी बार नृसिंह जयंती को धूमधाम से मनाकर शोभायात्रा निकाली जा रही है। जिसको लेकर पीछे 15 दिन से समिति के सदस्य तैयारियो मे जुटे हुए थे। बुधवार को शोभायात्रा मे 1 मुख्य कलश के साथ 151 कलश लेकर समाज की महिलाएं यात्रा मे शामिल हुई यात्रा मे घुड़सवारी केसरिया झंडा लेकर आगे बढ़ी तो वही यात्रा के आगे युवतियों ने बैंड पर डांस किया। ज़िसके बाद मुख्य कलश की अगुवाई मे कलश यात्रा निकली। वही यात्रा के पीछे स्वेत वस्त्र और केसरिया साफा पहने पुरुष टोली शामिल रही जिसमें युवक ढ़ोल पर नाचते गाते आगे बढे शहर मे यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया वही हर चौराहे नुककड़ पर जलपान की व्यवस्था भी की गई जिसके बाद यात्रा हाऊसिंग बोर्ड रोड राठौर छात्रावास पहुंची जहां समाजबंधुओ ने सामूहिक रूप से भगवान नृसिंह देव की महाआरती कर भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह शुरू किया जिसमे छात्रावास मे सहयोग देने वाले भामाशाहों और समाज मे शिक्षा क्षेत्र मे नाम रोशन करने वाले विधार्थियो को प्रतिक चिन्ह और दुप्पटा पहनाकर सम्मान किया गया जिसके बाद सभी को प्रसादी वितरण की गई।
#5 किलोमीटर निकली शोभायात्रा#
नृसिंह जयंती पर शोभायात्रा बाजार नंबर 6 से शुरू होकर बाजार नंबर 1 माल गोदाम चौराहा सरकारी कुंआ चौराहा बाजार नंबर 4 से पन्नालाल सर्किल से बाजार नंबर 3 होते हुए अम्बेडकर चौराहे से जुल्मी रोड़ गुर्जर मोहल्ला धाकड़ कॉलोनी एचएस कॉलोनी से मारवाड चौराहे पहुंची जहां से हाऊसिंग बोर्ड रोड से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से राठौर छात्रावास भूमि पहुंची 5 किलोमीटर की शोभायात्रा मे युवक युवतियां झूमते हुए आगे बढ़ी यात्रा मे करीब 200 महिलाएं और 300 पुरुष शामिल हुए जिसके बाद भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ