preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

सराडी में पेयजल संकट के समाधान की ओर विभाग के उठे कदम , महिलाओ का मटकी फोड़ प्रदर्शन , एईएन त्रिवेदी ने मौके पर पहुंच आपूर्ति करवाई बहाल

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर जिले की सराडी ग्राम पंचायत में विगत एक माह से पेयजल की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों की सुध लेने हेतु शनिवार को सुबह जलदाय विभाग के एईएन सुधीर त्रिवेदी गांव पहुंचे और पेयजल आपूर्ति करने वाली सप्लाई चेन का निरक्षण किया और मौके पर ही पेयजल आपूर्ति सुचारू करने और लीकेज पाइप लाइन को दुरस्त करने हेतु आवश्यक सामग्री मौके पर मंगवाने के निर्देश कर्मचारियों को देते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर झालरिया भैरव स्थित पुराने बोरिंग से पेयजल की टंकी को भरवाया और बस स्टेंड बस्ती को पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाई एईएन त्रिवेदी एकलव्य नगर,बिच्छू मंगरी और पनवा बस्ती भी गए और वहा पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन का निरक्षण करते हुए सप्लाई को सुचारू रखने एवं मेंटिनेस हेतु आवश्यक सामग्री का डिमांड चार्ट मौके पर ही तेयार करवाया और आश्वत किया की शीघ्र ही इन बस्तियों में भी पेयजल आपूर्ति पर्याप्त और सुचारू हो जायेगी एईएन सुधीर त्रिवेदी के साथ भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी,शक्ति केंद्र प्रभारी झमक लाल जैन,सरपंच गंगाराम भील भी निरक्षण के दौरान साथ रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने कहा की मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के स्पष्ट निर्देश हे की पेयजल और बिजली आपूर्ति पर्याप्त और सुचारू हो और जनता गर्मियों में आहत न हो। विभागीय अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता रख बिजली पानी की आपूर्ति में कोई खामी न रखे भाजपा नेता झमक लाल जैन ने कहा वेकल्पिक व्यवस्था के तौर पर विभाग के प्रयासों से पुराना बोरिंग चालू हो गया हे ,अन्य व्यवस्थाओं पर भी विधायक भाजपा एवं ग्राम पंचायत से चर्चा कर जनता को राहत देने के प्रयास जारी हे इधर सुबह पेयजल समस्या से त्रस्त गांव की महिलाओं ने पंचायत भवन पहुंच कर मटकी फोड़ प्रदर्शन किया और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की सरपंच गंगाराम भील ने बताया की गांव में पुराने बोरिंग को चालू करवाने के अलावा भी पानी के टैंकर ग्राम पंचायत स्तर पर विगत तीन दिनों से चालू करवाए गए हे एक दो दिन में पेयजल आपूर्ति पटरी पर आ जायेगी


Share