हीट वेब से बचना है जरूरी सेटेलाइट हॉस्पिटल सांगानेर डॉ, मुनेश कुमार जैन ने दी जानकारी पूरी
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर सेटेलाइट हॉस्पिटल सांगानेर डॉक्टर मुनेश कुमार जैन ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र के इस अस्पताल में प्रतिदिन 1200 से 1500 ओपीडी रहती है सांगानेर क्षेत्र पूर्णतया घनी आबादी वाला क्षेत्र है भीषण गर्मी के इस समय में हीट वेव जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा हे इसके लिए सांगानेर सेटेलाइट हॉस्पिटल का प्रशासन पूर्णतया रूप से तैयार है अस्पताल में 2 ओपीडी काउंटर में महिला पुरुष काउंटर अलग-अलग हैं जहां भारी संख्या में भीड़ भी लगी रहती है भीषण गर्मी और धूप से बचाव के लिए ग्रीन सीट और पंखे लगे हुए हैं जिससे कि कोई भी परेशान ना हो इसके साथ ही सांगानेर सब्जी मंडी वाले अस्पताल के गेट पर धूप से बचाव के लिए ग्रीन मेट लगवाई जा रही है जिससे आने जाने वाले मरीजों को उपचार के दौरान समस्या नहीं आए इसके साथ ही सभी कमरे जिसमें मरीज उपचार के लिए जाता है वहां भी कूलर की व्यवस्था है पानी पीने के लिए लगभग चार से पांच वाटर कूलर फ्रिज लगे हुए हैं ओपीडी काउंटर के पास ही पानी के कैंपर के माध्यम से पानी की अच्छी व्यवस्था करवाई गई है सफाई व्यवस्था का अच्छे तरीके से ध्यान रखा जाता है अस्पताल में हीट वेव से बचने के उपाय और उससे संबंधित जानकारी पंपलेट और पोस्टर लगे हुए हैं आपातकालीन कक्ष में हीट वेव से बचाव के लिए एयर कंडीशनर कूलर पंखे के साथ किट बॉक्स और आइस बॉक्स जिसका तापमान शून्य रहता है छोटे-छोटे प्लास्टिक के बॉक्स के माध्यम से ठंडी सिकाई से राहत मिलती है जनरल भर्ती वार्ड में दो बेड आपातकालीन उपलब्ध है जिनको की विशेष हीट वेव के मरीजों के उपचार के उपयोग में लिया जा रहा है कूलर पंख इत्यादि सभी की व्यवस्था है साथ ही सभी से अनुरोध किया कि भीषण गर्मी के समय में बाहर कम से कम निकले सुबह और शाम के समय में अपना कार्य करे पानी की बोतल साथ में रखें पानी का सेवन अधिक से अधिक करें घर से बाहर जाते समय सर को किसी कपड़े से ढक कर के निकले ब्लड प्रेशर और शुगर के मरिज एवं वृद्ध जन अपना विशेष ध्यान रखें पेड़ और परिंडे अधिक से अधिक लगाए