preloader-logo
Close
December 13, 2024
दैनिक समाचार

दुर्गावाहिनी के प्रांतीय वर्ग में सलूंबर ज़िले की 11 शिक्षार्थियों ने लिया भाग , सलूंबर पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत और अभिनंदन

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूंबर विश्व हिंदू परिषद् के चित्तौड़ प्रांत के दुर्गावाहिनी का प्रांतीय वर्ग दिनांक 18 मई से 25 मई तक विद्यानिकेतन हिरण मंगरी सेक्टर 4 उदयपुर में संपन्न हुआ वर्ग में 27 जिलो से कुल 250 शिक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें सलूंबर ज़िले से भी 11 दुर्गवाहिनी बहिनों से भाग लिया इस भीषण गर्मी में भी लगातार 7 दिवस वर्ग में रहकर अनुशासित रूप से अपने शारीरिक , बौद्धिक और आत्मरक्षा मे अखाड़ा प्रदर्शन जिसमे तलवारबाज़ी , नियुद्ध, योग , प्राणायाम , दंड प्रदर्शन इत्यादि के गुर सीखे साथ ही परिवार कुटुंब प्रबोधन , राष्ट्रहित ,सनातन के आदर्शों और हिंदू मानबिंदु की रक्षा करना , लव जिहाद जैसे विषयों पर वर्ग में विश्व हिंदू परिषद और दुर्गवाहिनी के केंद्रीय अधिकारी से लेकर क्षेत्रीय अधिकारियो का मार्गदर्शन रहा वर्ग में प्रबंधक के रूप में नीलू पुर्बिया और नीलम प्रजापत भी वर्ग में रहे सभी शिक्षार्थी के सलूंबर पहुँचने पर विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं , अभिभावकों और जन सामान्य के द्वारा भव्य स्वागत किया गया , सभी शिक्षार्थीओ को माला , उपरना पहनाकर विशेष अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में विभाग मंत्री राकेश प्रजापत , जिला उपाध्यक्ष नीलू पुर्बिया, ज़िला सह मंत्री जयप्रकाश भलवाड़ा, ज़िला कोषाध्यक्ष गौरव जैन ,कृष्णकांत ताज़ावत् नगरअध्यक्ष कन्हैयालाल खटिक ,नगर उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी नगर मंत्री नरेंद्र जैन , गौरव जैन , वैभव ताजावत, कविता सुथार और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, साथ ही अभिभावक जिसने रितेश पंचाल, विनोद सेन , महेंद्र सिंह व भाजपा के नगर महामंत्री राकेश पुर्बिया और जनसामान्य इत्यादि मौजूद रहे


Share