त्रिमेस त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी में विस्तार ,अमरावत अध्यक्ष एवं पाण्डे कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज उदयपुर शहर की कार्यकारिणी कर विस्तार किया गया समाज के प्रवक्ता डॉ. शैलेंद्र पंड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शहर के ठोकर चौराहे स्थित समाज के छात्रावास परिसर में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से समाज कार्यकारिणी में अध्यक्ष पवन कुमार अमरावत, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद पांडे, सचिव अनिल पांडे, उपाध्यक्ष सुनील के. त्रिवेदी तथा यशवंत पांडे, पुष्पा त्रिवेदी और माया त्रिवेदी कोषाध्यक्ष जगदीश त्रिवेदी, सहकोषाध्यक्ष दीपक त्रिवेदी, सहसचिव हेमेंद्र त्रिवेदी व रविंद्र त्रिवेदी छात्रावास प्रभारी डॉ. हेमंत पांडे, सहप्रभारी दिलिप उपाध्याय जनसंपर्क अधिकारी रीता त्रिवेदी तथा डॉ. गीता तिवारी, कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य अशोक उपाध्याय,भरत त्रिवेदी, मोहन त्रिवेदी, अरुण त्रिवेदी, आनंद मेहता और यशवंत पांडे, चंद्रकांत पांडे, ममता त्रिवेदी बनाए गये