थानाधिकारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में जानलेवा हमला करने वाला शातिर बदमाश राजेश यादव गिरफ्तार गुण्डागर्दी में चाहता है नाम कमाना
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर दिगंत आनंद आईपीएस पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर ने बताया कि-29.04.2023 को परिवादी अमित शर्मा पुत्र अशोक भूषण शर्मा ने थाना सांगानेर सदर में दर्ज कराया कि- 26/4/2024 को मेरा भाई जय शर्मा रात 11 बजे के आस पास अपने ससुर से मिलकर मानसरोवर से अपने घर वाटीका रोड पर आ रहा था जब वह मीना चौक वाटिका रोड पर पहुंचा तो एक कार न० आरजे 45 सीएफ 5313 में सवार व्यक्ति ने हाथ देकर उसको रोका तथा गाडी से उतरकर उसके साथ लोहे के पाईप से मारपीट कर घायल कर दिया तथा मेरे भाई को मारने के लिये अपनी कार को उसके उपर चढा दिया और लोगो की आवाज सुनकर उक्त बदमाश अपनी कार लेकर भाग गया आदि पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान करना शुरू किया गया टीम गठन-उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पारसमल जैन आरपीएस अति० पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन में सुरेन्द्र सिंह आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त, चाकसु के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सांगानेर सदर से निम्न टीम गठित की गई प्रकरण के मुल्जिम गिरफ्तारी में सफलता-उक्त प्रकरण की घटना के अनुसंधान के दौरान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये जिनमें एक कार चालक द्वारा पीडित पर जानलेवा हमला करते हुए वेलीनो कार को चढाकर उसके उपर से कार ले जाता दिखाई दे रहा था दिल दहलाने वाली उक्त घटना का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिये वारदात में प्रयुक्त कार मारूति बेलेनो न. आरजे 45 सीएफ 5313 के वाहन मालिक की तलाश कर उससे पुछताछ की गई तो वाहन मालिक ने वक्त घटना कार को राजेश यादव पुत्र सुरज यादव उम्र 28 साल निवासी घोलीवालो की ढाणी गोविन्दपुरा तह सांगानेर जयपुर द्वारा चलाना बताया जिस पर उक्त मुल्जिम की तलाश शुरू की गई तो अभियुक्त घर से रूहपोश हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिये बार बार दबिश दी गई मुखबीरान मामूर किये गये तब कानि० राजेश चौधरी को उक्त अभियुक्त के बारे में आसूचना प्राप्त होने पर अभियुक्त राजेश यादव को दस्तयाब किया जाकर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त द्वारा वारदात में प्रयुक्त की गई उक्त कार को बरामद किया गया व जानलेवा हमला करने में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया गया है अभियुक्त सरेराह बदमाशी व मारपीट कर गुण्डागर्दी करने में नाम कमाना चाहता है तथा आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व में मारपीट व चोरी के प्रकरण दर्ज होकर चालान किये गये हैं विशेष भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में राजेश चौधरी कांस्टेबल थाना सांगानेर सदर की रही अहम भूमिका