preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

तपती रोहिणी 48 डिग्री तापमान पर 300 किलोमीटर के सफर के बाद सम्पन्न हुआ नेत्रदान

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी शनिवार को शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम के सदस्यों ने भीषण गर्मी में 300 किलोमीटर की दौड़भाग से छबड़ा बूंदी और रामगंजमंडी के तीन देवलोकगामियों के नेत्रदान का कार्य संपन्न कराया सर्वप्रथम सुबह 8:00 बजे सूचना मिली की नदी मोहल्ला छबड़ा निवासी बिट्ठलदास गगरानी का आकस्मिक निधन कोटा के निज़ी अस्पताल में हुआ संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र तरुण सांभरिया की प्रेरणा से बेटे मुकेश गगरानी ने अपने पिता का नेत्रदान संपन्न करवाया इसके उपरांत वह पार्थिव शव लेकर अपने पैतृक गांव छबड़ा रवाना हुए इसके ठीक बाद संस्था के सदस्य बीते दिनों बूंदी निवासी स्व० सावित्री बाई के नेत्रदान के उपरांत शोकाकुल परिवार के सदस्यों का सम्मान करने के लिए बूंदी रवाना हुए बूंदी में कार्यक्रम के दौरान ही दोपहर 1:00 संस्था के ज्योति मित्र संजय बिजावत द्धारा सूचना मिली कि छगन जी की बाड़ी रामगंजमंडी निवासी रामनारायण मुजावदिया की धर्मपत्नी कमला पोरवाल का आकस्मिक निधन हुआ है और परिजनों ने नेत्रदान के लिए सहमति दी है यहां सूचना मिलते ही डॉ कुलवंत गौड़ अपने सहयोगी यश झाम्बा के साथ तुरंत ही 48 डिग्री की भीषण गर्मी में नेत्रदान वाहिनी ज्योति रथ से 120 किलोमीटर दूर रामगंजमंडी के लिए रवाना हुए आधे घंटे में कमला के नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की ही थी वहीं से पुनः बूंदी से ही संस्था के ज्योति मित्र मुकेश चंदवानी ने सूचना दी की रॉयल सिटी देवपुरा बूंदी निवासी सन्गुनी गुलाबवानी का हृदयघात से आकस्मिक निधन हुआ है और परिजन नेत्रदान के लिए तैयार हैं सूचना मिलते ही डॉ गौड़ ने वापस रामगंजमंडी से 120 किलोमीटर दूर बूंदी के लिए रवाना हुए और अंतिम यात्रा निकलने से ठीक पहले बूंदी पहुंचकर सन्नी गुलाबवानी के पार्थिव शव से नेत्रदान प्राप्त किया ईबीएसआर बीबीजे चैप्टर के कोऑर्डिनेटर डॉ गौड़ ने बताया कि इस तरह से कोटा से बूंदी फिर वहां से रामगंजमंडी और रामगंजमंडी से वापस बूंदी से कोटा के 300 किलोमीटर के भीषण गर्मी के सफर से तीन देवलोक गामियों के नेत्रदान प्राप्त हुए प्राप्त 6 कॉर्निया से कॉर्निया की अंधता का दुख भोग रहे 6 दृष्टि बाधित लोगों की आंखों में रोशनी पहुंच सकेंगी


Share