preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

पुलिस थाना भिनाय द्वारा नाबालिग लडकी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के फरार आरोपी को किया गिरफतार

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ कैलाश चन्द माली केकड़ी
विनीत कुमार बंसल, पुलिस अधीक्षक केकडी द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला केकड़ी को कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिस पर रामचन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी, एवं हर्षित शर्मा वृताधिकारी वृत केकडी, के निकटतम सुपरविजन में महिला अत्याचार के पैण्डिग प्रकरणो का अतिशीघ्र निस्तारण एव अपराधियों की धरपकड के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला केकडी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाधिकारी पुलिस थाना भिनाय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये थाना हाजा के प्रकरण संख्या 97/2024 धारा 363, 344, 366, 376 (2) (एन) आईपीसी व 3/4 पोक्सो एक्ट में फरार अपराधी गोविन्द गुर्जर को गिरफतार किया।घटना का विवरण 13. अप्रैल 2024 को परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित तहरीर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि निवेदन है कि मेरी नाबालिग पुत्री आज 12अप्रैल 2024 को सुबह करीब 12 बजे के लगभग घर से बिना बताये कही चली गई जिसकी हमने गांव में व रिश्तेदारी में काफी तलाश की लेकिन नहीं मिली मेरी पुत्री कक्षा 12वी में अध्ययनरत है जिसकी जन्म दिनांक 01.07.2007 है जब मेरी पुत्री निकली तब भूरे रंग की जींस व काले रंग की टी शर्ट पहनी हुई थी जिसकी लम्बाई साढे पांच फीट है जो शरीर में दूबली पतली है मुझे आशंका है कि पडोस में रहने वाला गोविन्द गुर्जर ले जा सकता है मैं रिपोर्ट करता हूँ। आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया।प्रकरण का आरोपी गोविद गुर्जर नाबलिग पीडीता को डरा धमकाकर बंधक बनाकर अपने साथ लेकर गया था। जिस पर पीडीता व आरोपी गोविंद गुर्जर की तलाश हेतु काफी प्रयास किये गये। पीडीता व आरोपी को दस्तायाब करने हेतु मुखबीर मामूर किये गये, तकनीकी सहायता भी ली गई किंतु पीडीता व आरोपी को दस्ताबाय करने हेतु थाना हाजा स्तर पर लगातार प्रयास के बाद भी दस्तायाब करने में देरी हो रही थी जिसके कारण ग्रामीण लोगो और आमजन में पुलिस की छवि पर संदेह उत्पन्न हो रहा था जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानाधिकारी भिनाय के नेतृत्व में पुलिस टीम को पीडीता व आरोपी को दस्तायाब करने हेतु निर्देशित किया गयां, जिस पर थानाधिकारी थाना भिनाय के नेतृत्व में थाना भिनाय पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये पीडीता को अहमदाबाद से दस्तायब कर वॉछित आरोपी गोविंद गुर्जर को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफतार किया गया
गिरफ्तार मुल्जिम का नाम पता-गोविंद पुत्र जीवराज जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी ग्राम हियालिया पुलिस थाना भिनाय जिला केकडी कार्यवाही टीमओमप्रकाश उनि०थानाधिकारीनंदलाल हैडकानि 1613 पुलिस थाना भिनाय जिला केकड़ी।मनमोहन कानि० 847 थाना मिनाय जिला केकड़ी।महेन्द्र कानि डीएसटी टीम जिला केकड़ी।रामराज कानि साईबर सैल जिला केकड़ी।ओमसिह कानि. पुलिस थाना भिनाय जिला केकड़ी।प्रियंका म०कानि पुलिस थाना सरवाड जिला केकड़ी। गजराज कानि0 शिवजी कानि0 साईबर सैल जिला केकड़ी। का सहयोग रहा


Share