आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति कार्यकारिणी का हुआ गठन भीलवाड़ा एवं शाहपुरा के अध्यक्ष बने देवकिशन आचार्य को समाज बंधुओ ने दी बधाई
राजस्थान धड़कन न्यूज़ मनोज आचार्य आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति के बने अध्यक्ष देवकिशन आचार्य
अध्यक्ष पद के लिए पांच फॉर्म भरे गए जिसमें से भेरुलाल आचार्य लखोला बद्रीलाल कोटडी राधेश्याम आचार्य भीलवाड़ा देवकिशन आचार्य काछोला देवकिशन आचार्य भीलवाड़ा
चारों अध्यक्ष पद के फॉर्म भरने वाले समाज बंधुओ ने देवकिशन आचार्य को समर्थन दे दिया समाज के आम चोकला द्वारा देवकिशन आचार्य को सर्व समिति से अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया
कादीसहना मै समाज के नोहरे मे चुनावी आम सभा आयोजित हुई जिसमें शाहपुरा एवं भीलवाड़ा जिले के समाज बंधु पधारे कोटडी, रोपा, कादी सहना, पारोली, काछोला, करेड़ा, बागोर, फुलिया कला, दांतड़ा, मालमपुरा, निम्बाहेड़ा, जोजवा, बन का खेड़ा, हलेड, हमीरगढ़, मंगरोप, पूर, भीलवाड़ा, बनेड़ा, पोंटला, लाखोला, गंगापुर, कोशीथल, कोट सहित शाहपुरा व भीलवाड़ा जिले के तमाम गांव के प्रतिनिधि हुए शामिल