preloader-logo
Close
December 12, 2024
दैनिक समाचार

ऑपरेशन आग के तहत सदर पुलिस थानाधिकारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में कार्यवाही

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर दिगंत आनंद आईपीएस पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर ने बताया कि “ऑपरेशन आग के तहत अवैध फायर आर्म्स की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये समस्त एसीपी व थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था थानाधिकारी थाना सांगानेर सदर द्वारा मय टीम कार्यवाही कर अवैध देशी कट्टा साथ में रख घूम रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा बरामद कर प्रभावी कार्यवाही की गई है टीम गठन- अवैध फायर आर्म्स के चलन तथा फायरिंग की घटनाओं की रोकथाम हेतु ऑपरेशन आग के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के लिये पारसमल जैन आरपीएस अति० पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन में सुरेन्द्र सिंह आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त चाकसु के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सांगानेर सदर से निम्न टीम गठित की गई-प्रकरण की सफलता 25.05.2024 को प्रेमचन्द उप निरीक्षक व राजेश चौधरी एवं रामावतार कांस्टेबल को दौराने गश्त मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सीतापुरा रीको एरिया में ओसवाल सर्किल के पास एक लडका खडा है जिसके पास देशी कट्टा है वो टशन दिखाने के लिये देशी कट्टा साथ में रखता है इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुखबीर के बताये हुलिये के शख्स को ओसवाल सर्किल के पास दस्तयाब कर तलाशी ली गई तो शख्स शिवम वर्मा के पेन्ट की आंट में एक अवैध देशी कट्टा मिला जिसके विरूद्ध कार्यवाही कर देशी कट्टा को जप्त किया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त पुरानी रंजिश के चलते टशन दिखाने के लिये अपने पास देशी कट्टा रखता है विशेष भूमिका उक्त कार्यवाही में कांस्टेबल राजेश पुलिस थाना सदर की रही अहम भूमिका


Share