Uncategorized
रामगंजमंडी की बेटी अलवीरा ने नीट परीक्षा में 720 में से 696 अंक प्राप्त किये*
राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी 4 जून मंगलवार को नीट एग्जाम रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें रामगंजमंडी की बेटी अलवीरा मिर्जा पुत्री मोहम्मद साजिद माता साजिदा खान निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रामगंजमंडी ने 720 में से 696 अंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है अलविदा मिर्जा ने सेकेंडरी तक की शिक्षा रामगंजमंडी के सेंटमेरी स्कूल से प्राप्त की है वहां भी वह स्कूल में टॉपर रही नीट की कोचिंग अनअकैडमी कोटा से प्राप्त की विदित रहे की अलवीरा अल्पसंख्यक समुदाय की बेटी है जो डॉक्टर बनने जा रही है अलवीरा की सफलता से समाज में भी खुशी है वहीं मित्रगण रिश्तेदार अलवीरा को दे रहे हैं बधाई राजस्थान धड़कन न्यूज़ परिवार की ओर से भी अलवीरा को बहुत बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं