preloader-logo
Close
December 12, 2024
Uncategorized

15 से 21 दिसंबर तक श्रीराम कथा में संत श्री हरिओम भारद्वाज जी महाराज करेंगे सियाराम का गुणगान पण्डाल को दिया जा रहा अंतिम स्वरूप

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी सुखदेव नगर विकास समिति एवं समस्त क्षेत्र वासी की और से भव्य और विराट मंच की व्यास पीठ से पूज्य संतश्री मानस मर्मज्ञ पंडित हरिओम भारद्वाज (उज्जैन वाले) के मुखारविंद से संगीत मय सरस श्री राम कथा का आयोजन रखा गया है राम कथा 15 से 21 दिसम्बर तक सुखदेव नगर विकास समिति द्वारा श्री पूर्ण कामेश्वर महादेव मंदिर सुखदेव नगर रामगंजमंडी में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है दिनांक 15/12/24 रविवार को प्रातः 10 बजे विशाल कलश शोभा यात्रा श्री मंशा पूर्ण हनुमान जी मंदिर चुंगी नाके से निकाली जाएगी श्री पूर्ण कामेश्वर महादेव मंदिर पर प्रति दिन समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक भक्तजन कथा का रसपान कर सकेंगे श्रीराम कथा के आयोजन में श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है कथा समिति के सभी सदस्यों ने शहरवासियों को कथा श्रवण के लिए आमंत्रित किया


Share