अज्ञात परिस्थिति में युवक ने अपने ही घर के कमरे में लगाया फांसी का फंदा
राजस्थान धड़कन न्यूज गौतम नौगिया नागौर थांवला कस्बे के रविदास कॉलोनी मे शुक्रवार अलसुबह एक युवक के फंदे पर झूलने की खबर के बाद उसके घर पर भारी भीड़ लग गई मृतक के पिता से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महेश रेगर पुत्र विनोद कुमार रेगर उम्र 19 वर्ष निवासी रामपुरा नांद जिला अजमेर हाल निवासी रविदास कॉलोनी थांवला जिला नागौर हैं मृतक महेश रिठाडिया थांवला बस स्टेण्ड पर जूते चप्पल की दुकान पर नौकरी करता था ओर हमेशा ख़ुश रहता था हमेशा की तरह शाम को परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे मे चला गया पिता ने बताया कि गर्मी मे हम सब मकान की छत पर सोने के लिए चले गए ओर मेरा लड़का महेश कमरे में सो गया लेकिन ज़ब हम सुबह उठकर नीचे आये तो कमरे के दरवाजे पर कपड़े के गमचे का फंदा दिखा ओर दरवाजा बंद था दरवाजा खटखटाने पर कोई आवाज नहीं आई तो कमरे के पीछे लगी खिड़की से देखा तो पेरो तले जमीन खिसक गई दरवाजे पर फंदा लगाकर महेश ने मौत को गले लगा लिया अचानक हुई चीख पुकार से मौके पर आसपास के लोगो की भीड़ लग गई सुचना पर थांवला थाना से हेड कानि. लालाराम व महेंद्रसिंह पहुंचे शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ डॉक्टर प्रकाश चौधरी ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया थाँवला थानाधिकारी सूरजमल चौधरी पुरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं