preloader-logo
Close
February 15, 2025
Uncategorized

अज्ञात परिस्थिति में युवक ने अपने ही घर के कमरे में लगाया फांसी का फंदा

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज गौतम नौगिया नागौर थांवला कस्बे के रविदास कॉलोनी मे शुक्रवार अलसुबह एक युवक के फंदे पर झूलने की खबर के बाद उसके घर पर भारी भीड़ लग गई मृतक के पिता से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महेश रेगर पुत्र विनोद कुमार रेगर उम्र 19 वर्ष निवासी रामपुरा नांद जिला अजमेर हाल निवासी रविदास कॉलोनी थांवला जिला नागौर हैं मृतक महेश रिठाडिया थांवला बस स्टेण्ड पर जूते चप्पल की दुकान पर नौकरी करता था ओर हमेशा ख़ुश रहता था हमेशा की तरह शाम को परिवार के साथ खाना खाकर अपने कमरे मे चला गया पिता ने बताया कि गर्मी मे हम सब मकान की छत पर सोने के लिए चले गए ओर मेरा लड़का महेश कमरे में सो गया लेकिन ज़ब हम सुबह उठकर नीचे आये तो कमरे के दरवाजे पर कपड़े के गमचे का फंदा दिखा ओर दरवाजा बंद था दरवाजा खटखटाने पर कोई आवाज नहीं आई तो कमरे के पीछे लगी खिड़की से देखा तो पेरो तले जमीन खिसक गई दरवाजे पर फंदा लगाकर महेश ने मौत को गले लगा लिया अचानक हुई चीख पुकार से मौके पर आसपास के लोगो की भीड़ लग गई सुचना पर थांवला थाना से हेड कानि. लालाराम व महेंद्रसिंह पहुंचे शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ डॉक्टर प्रकाश चौधरी ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया थाँवला थानाधिकारी सूरजमल चौधरी पुरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं


Share