preloader-logo
Close
December 13, 2024
Uncategorized

प्रतिभा सम्मान समरोह के आयोजन पर चर्चा की

Share

 राजस्थान धड़कन न्यूज़ मनोज आचार्य फुलिया कला कीर समाज जिला शाहपुरा कमेठी द्वारा मंगलवार को जिला कमेठी के विस्तार को लेकर जिलाध्यक्ष दुर्गालाल कीर ने ग्राम केसरपुरा में जन संपर्क किया और कीर समाज की प्रतिभाओ को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समरोह के आयोजन पर चर्चा की साथ ही कीर समाज के 2023-24 में राजकीय सेवा में चयनित हुये समाज्जनों ओर समाज के भामाशाहों को भी सम्मानित करने का फैसला लिया गया महेंद्र कीर केसरपुरा शिक्षाविद ने बताया की मंगलवार को केसरपुरा में गाँव बाहर भोजन का कार्यक्रम रखा गया हैं जिसमे समाज के सभी सदस्य को निमंत्रण दिया गया हैं जिससे आपस में मेल मिलाप होगा और कीर समाज की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही समाज को नशा मुक्त करने पर जिला कमेठी द्वारा कार्य किया जायेगा जल्दी ही जिला कमेठी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह की रुपरेखा तैयार करके कार्य प्रारम्भ किया जायेगा इस दौरान समाज के भामाशाह बाबूलाल कीर कोदुकोटा सोहन कीर गोलबड़ी भोजाराम कीर बागुदार शैतान कीर प्रहलाद कीर छितर कीर लक्ष्मण कीर केसरपुरा ने कीर समाज की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के सफल आयोजन पर शाहपुरा जिला कमेठी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और जिला कमेठी को इसी प्रकार समाज की प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान करने के लिए जिला कमेठी का तन मन धन से सहयोग की बात कही शाहपुरा जिला कमेठी की ओर से दुर्गालाल कीर सरदारपुरा जिलाध्यक्ष धनराज कीर फूलिया कलां जिला सचिव शंकर लाल कीर अरवड़ उपाध्यक्ष सूरजकरण कीर भागचंद कीर शैतान कीर शोभाराम कीर फूलिया कलां शोभाराम कीर धुंवाला उपस्थित रहे


Share