preloader-logo
Close
March 15, 2025
Uncategorized

सरपंच की बहु ने साड़ी का फंदा लगाकर की आत्महत्या पीहर पक्ष ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज़ रवि जोशी रामगंजमंडी क्षेत्र में चेचट के बड़ोदिया कला में सोमवार को एक विवाहिता ने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली परिवारजनों की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची जिसके बाद शव को फंदे से उतार कर पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी मृतका ग्राम पंचायत बड़ोदिया कलां सरपंच जयलाल बैरवा की बहु है पुलिस ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में मृतका का मोड़क अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष को सौप दिया वही मृतका के पिता ने अपने जंवाई और मृतका के पति पर दहेज का आरोप लगाकर दहेज हत्या में मामला दर्ज करवाया है पुलिस के अनुसार मृतका निर्मला बैरवा (26) पति नरेश बैरवा निवासी बड़ोदिया कलां ने दोपहर में बंद कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस मौके पर पहुंची तब मृतका का शव पंखे से लटका हुआ था।श मृतका निर्मला का

पीहर झालरापाटन है उसकी शादी 2019 में नरेश बैरवा से हुई थी दोनों के 2 साल की एक लड़की है मृतका के पिता कैलाश चंद ने मृतका के पति पर दहेज की मांग कर रोजाना मारपीट करने का आरोप लगाया है जिनसे रिपोर्ट लेकर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है पुलिस मामले जांच कर रही है


Share