preloader-logo
Close
March 14, 2025
दैनिक समाचार

सलूंबर से बड़ी खबर आधा दर्जन युवकों ने किया युवती के साथ गैंगरेप

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूम्बर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर थाना क्षेत्र निवासी युवती के साथ आधा दर्जन युवको द्वारा गैंग रेप करने का मामला दर्ज गत 7 तारीख का बताया जा रहा है मामला ,अकेली युवती को बाइक पर ले जाकर उसके साथ किया गैंगरेप पीड़िता ने नामजद 6 लोगों के खिलाफ थाने में दर्ज करवाया मामला गैंग रेप करने वाले तीन युवक है एक ही गांव के जबकि 3 अन्य अलग अलग गांव के पुलिस ने किया मामला दर्ज,मामले में अनुसंधान कर रहे है सराड़ा उपाधीक्षक मदन विश्नोई


Share