दैनिक समाचार
सलूंबर से बड़ी खबर आधा दर्जन युवकों ने किया युवती के साथ गैंगरेप
राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी सलूम्बर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर थाना क्षेत्र निवासी युवती के साथ आधा दर्जन युवको द्वारा गैंग रेप करने का मामला दर्ज गत 7 तारीख का बताया जा रहा है मामला ,अकेली युवती को बाइक पर ले जाकर उसके साथ किया गैंगरेप पीड़िता ने नामजद 6 लोगों के खिलाफ थाने में दर्ज करवाया मामला गैंग रेप करने वाले तीन युवक है एक ही गांव के जबकि 3 अन्य अलग अलग गांव के पुलिस ने किया मामला दर्ज,मामले में अनुसंधान कर रहे है सराड़ा उपाधीक्षक मदन विश्नोई