जैन धर्म में वह शक्ति सामर्थ है कि वह पाप कर्मों को पुण्य संपदा में बदल सकती हैं आचार्य श्री वर्धमान सागर जी
राजस्थान धड़कन न्यूज़ गजेन्द्र लखारा बांसवाड़ा आचार्य श्री वर्धमान सागर जी 30 साधुओं और मुनि श्री पुण्य सागर जी 19 साधुओं सहित बांसवाड़ा की खांदू कालोनी में विराजित हैं सन 1950 में जन्मे सन 1969 में दीक्षित सन 1990 सेआचार्य पद पर पदस्थ पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्धमान जी का 35 वा आचार्य पदारोहण भक्तिपूर्वक चरण वंदना जिनवाणी भेट पूजन गुणानुवाद सभा सहित मनाया आर्यिका श्री महायशमति माताजी ने गुणानुवाद सभा का संचालन कर आचार्य श्री वर्धमान सागर जी में पूर्वाचार्यों के सभी गुण होना बताया जो संयम धारण करते हैं वह आत्मा को पूज्यता पर ले जाने का पुरुषार्थ करते हैं बांसवाड़ा का पुण्य है कि यहां आचार्य शांति सागर जी महाराज की परंपरा के सभी आचार्यों का आगमन हुआ है जैन धर्म में वह शक्ति है कि आप पाप क्रियायो को पुण्य संपदा में परिवर्तित कर सकते हैं पाप में लिप्त जीवन में जैन धर्म वह साधन है जिससे पाप पुण्य में बदलता है यह मंगल देशना आचार्य श्री वर्धमान सागर जी ने धर्म सभा में प्रगट की आपने आगे बताया कि प्रथमाचार्य शांतिसागर जी का जैन धर्म पर बहुत उपकार है वर्तमान साधु परंपरा उन्ही की की देन है आचार्य श्री ने बताया कि यद्यपि आचार्य पद आषाढ़ शुक्ल दूज को आता है पर श्रावको को अंग्रेजी मास से मनाने की आदत हो गई है आचार्य श्री ने आचार्य शिवसागर जी आचार्य धर्म सागर जी आचार्य अजित सागर जी महाराज के अनेक संस्मरण भाव विभोर होकर सुनाएं आचार्य श्री धर्मसागर जी की समाधि के बाद संघ के साधु अजमेर में थे तब पंडित हँसमुख जी शास्त्री आचार्य अजीतसागर जी का एक पत्र लेकर आए जिसका आशय यह था की मिलाने वाला तो दुर्लभ है किंतु में प्रतीक्षा कर रहा हूं आचार्य संघ के सभी साधु पत्र पढ़कर भाव विह्वल हो गए और संघ ने त्वरित गति से भिंडर की ओर बिहार किया आचार्य श्री ने गुरु शिष्य के रिश्ते बाबद संस्मरण बताया कि शिष्य के ऊपर गुरु की कितना वात्सल्य होता है जब हमने आचार्य श्रीअजीतसागर जी के जब चरणों को स्पर्श किया तब हमारे नेत्रों की अश्रुधारा उनके चरण का प्रक्षालन अभिषेक कर रही थी वही हमारे गुरु आचार्य श्रीअजीतसागर जी के नेत्रों से प्रेमाश्रु की धारा हमारे मस्तक को भिगो रही थी आचार्य श्री ने हमे आचार्य पद देने का निर्णय साबला में किया था ब्रह्मचारी गज्जू भैया समाज सेठ अमृत लाल अनुसार इसके पूर्व मुनि श्री पुण्य सागर जी ने गुणानुवाद मे बताया कि सनावद में जन्मे बालक श्री यशवंत जी ने धार्मिक शिक्षा आर्यिका श्री सुपार्श्व मति एवम आर्यिका श्री ज्ञानमति जी ने दी आचार्य कल्प श्री श्रुत सागर जी ने संघ में अध्ययन कराया आपने आचार्य वर्धमान सागर जी के वात्सल्य सरलता श्रुतज्ञान संयम साधना समन्यवता गुण दृढ़ता गुरुभक्ति समर्पण भाव का गुणानुवाद किया वर्ष 1993 2006 वर्ष 2018 में श्री बाहुबली भगवान के महामस्तकाभिषेक में सभी साधुओं के साथ समन्वय गुण की प्रशंसा की आपने बताया हमारे दीक्षा गुरु जी 3 वर्ष में समाधि होने पर 13 वर्षो तक पुत्रवत स्नेह संबल दिया श्री पुण्य सागर जी ने आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के हृदय में हिमालय विशालता सिंह समान पराक्रम है आपके पैर में चक्र का निशान हैं जो धर्म प्रभावना का द्योतक हैं आपने आचार्य पद का 50 वर्ष का पदारोहण मनाने की शुभ मंगल भावना प्रगट की आर्यिका श्री सौरभ मति माताजी ने नेत्र ज्योति जाने और अनेक संस्मरण अश्रु पूर्ण नेत्रों से भाव विहल होकर बताए दीक्षा के पूर्व के संस्मरण बताए आज प्रातकाल गुरु वंदना में सभी 48 साधुओं ने 36 मुलगुण आचार्य श्री वर्धमानसागर जी महाराज की चरण वंदना प्रक्षालन परिक्रमा लगाकर भक्ति प्रदर्शित की राजेश पंचोलिया एवम अक्षय डांगरा अनुसार इसके पूर्व प्रातः शांतिधारा के पश्चात आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज का 35 वा आचार्य पदारोहण पूर्ण श्रद्धा और भक्ति पूर्वक मनाया गया आचार्य श्री के चरण प्रक्षालन का सौभाग्य पुण्य शाली परिवार को प्राप्त हुआ आचार्य श्री को शास्त्र 35 पुण्यार्जक परिवारों द्वारा भेंट किए गए जिसमें इंदौर के राजेश पंचोलिया सनावद के वारिस जैन धरियावद से पधारे महावीर चंपावत सहित अनेक श्रावकों ने आचार्य श्री को जिनवाणी भेंटकर अपनी भक्ति प्रदर्शित की आचार्य श्री वर्धमान सागर जी का पूजन सौधर्म इंद्र बनकर करने का सौभाग्य नरेंद्र रारा परिवार गुवाहाटी को प्राप्त हुआ विभिन्न नगरों और स्थानीय समाज द्वारा आचार्य श्री की पूजन में विभिन्न द्रव्य चढ़ाए गए पूजन मुनि श्री पुण्य सागर जी एवम आर्यिका श्री महायश मति जी ने कराई