सड़क निमार्ण कार्य बंद होने से नगर क्षेत्र वासियों ने नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप
राजस्थान धड़कन न्यूज़ चंद्रभान सक्सेना जयपुर राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन दिनेश शर्मा राजू पटवा ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर बताया कि वार्ड 93 ग्रेटर सांगानेर नगर निगम के टिक्की वालों के मोहल्ले में एक महीने पूर्व आधी रात को ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा रोड को तोड़फोड़ किया गया उसके बाद निरंतर धीमी गति से कार्य करते हुए लगभग 300 मीटर रोड को खोद कर छोड़ दिया जिसमें रोड खुदाई के दौरान काफी लोगों के पानी के पाइप टूट गए जिसको सही करने का खर्चा कॉलोनी वासियों द्वारा स्वयं वहन किया गया वर्तमान में एक महीना पूरा निकल चुका है कल 300 मीटर लगभग रोड मै से सो डेढ़ सौ मीटर रोड बनाकर डेढ़ सौ मीटर रोड को यथा स्थिति में छोड़ दिया गया है क्षेत्रवासी निरंतर परेशान हो रहे हैं निगम के आल्हा अधिकारियों को निरंतर अवगत करा रहे हैं ठेकेदार को बार-बार बोल रहे हैं पर उनकी इस समस्या को सांगानेर नगर निगम द्वारा अनदेखा किया जा रहा है और जो रोड बनाई गई है उसे पर स्थानीय निवासियों और संगठन द्वारा आरोप लगाया गया की रोड की गुणवत्ता सही नहीं है इसकी जांच होनी चाहिए इसमें कुछ ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत है या फिर बिना रोड बनाए इसका बजट स्वीकृत हो गया है इस पर संगठन द्वारा ज्ञापन भी दिया गया है पर ठेकेदार और नगर निगम फिर कोई भी नहीं सुनने को तैयार है संगठन द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय में भी ज्ञापन दिया गया है अब इंतजार है कब होगी सुनवाई कब होगी कार्यवाही कब मिलेगी स्थानीय निवासियों को समस्या से निजात