preloader-logo
Close
September 17, 2025
दैनिक समाचार

त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज मगवास की बैठक संपन्न

Share

राजस्थान धड़कन न्यूज योगेश जोशी उदयपुर झाड़ोल मगवास के त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज की बैठक शिक्षाविद नाथूलाल जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मीडिया प्रभारी सीपी जोशी ने बताया इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया साथ ही समाज सदस्यता शुल्क, उदयपुर में समाज भवन निर्माण, मगवास ठाकुरजी मंदिर जीर्णोधार पर चर्चा हुई कमलनाथ को पर्यटन स्थल में विकसित करने और प्रताप सर्किट योजना में लेने हेतु प्रस्ताव रखा गया जिस संदर्भ में ज्ञापन सांसद उदयपुर को भेजा जाएगा इस अवसर पर जगदीश जोशी देव नारायण जोशी मनीष जोशी प्रेम शंकर जोशी यशवंत जोशी नरेंद्र जोशी लक्ष्मी नारायण जोशी पंकज जोशी समेत समाज जन मौजूद रहे इस अवसर पर त्रिमेस जवास की केंद्रीय कार्यकारिणी हेतु यशवंत कुमार जोशी का नाम उपाध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया गया और ग्राम मगवास के समाज प्रतिनिधियों का चयन किया गया


Share